October 18, 2024

लघु सचिवालय परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह: एसडीएम प्रतीक हुड्डा

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट


एसडीएम ने बैठक कर गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के पुख्ता प्रबंध करने के दिए निर्देश

टोहाना, 6 जनवरी:- उपमंडल स्तर पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर उपमंडलाधीश प्रतीक हुड्डा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने और गणतंत्र दिवस पर्व की तैयारियों को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। एसडीएम श्री हुड्डा ने कहा कि उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह लघु सचिवालय परिसर में गरिमा पूर्ण तरीके से मनाया जाएगा। समारोह की सुचारू सफलता के लिए 24 जनवरी को फुल ड्रेस अंतिम रिहर्सल करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल पर सफाई व्यवस्था पुख्ता की जाए व सौंदर्यीकरण करवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि वे गणतंत्र दिवस समारोह के लिए जो दायित्व उन्हें सौंपा गया है उस कार्य को पूरी निष्ठा व लग्न से तय समय सीमा में पूरा करें। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व समाजसेवियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

Sponsored

उन्होंने निर्देश दिए कि शहर की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए व कोई भी व्यक्ति खुले में कुड़ा ना डाले। उन्होंने कहा कि शहर की सुन्दरता व सौंदर्यकरण के लिए पेड़ों व बिजली के खम्भों पर रंग करवाया जाए। उन्होंने कहा कि समारोह में महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग व जन स्वास्थ्य विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित झांकियां भी प्रस्तुत की जायेगी। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि समारोह में विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करे। उन्होंने पुलिस विभाग को समारोह में सुरक्षा व्यवस्था व यातायात प्रबंधन के निर्देश दिए। उन्होंने समारोह स्थल पर कुर्सी, सजावट का प्रबंध, राष्ट्रीय ध्वज तथा परेड निरीक्षण हेतु खुली जीप का प्रबंध, पेयजल की व्यवस्था, गमलों का प्रबंध, रंगोली, बिजली व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस सहित आदि व्यवस्था करने के निर्देश विभिन्न विभागों के अधिकारियों दिए। बैठक में नायाब तहसीलदार रमेश कुमार, नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी संदीप सोलंकी, खंड शिक्षा अधिकारी रघुबीर नैन, करमजीत कौर सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed