October 21, 2024

गणतंत्र दिवस समारोह हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रथम रिहर्सल में बच्चों ने दिखाया दमखम

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट


रतिया, 20 जनवरी:-उपमंडल स्तर पर गणतंत्र दिवस मनाने हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रथम रिहर्सल राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रतिया में की गई। जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी शशी प्रकाश मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जबकि रिहर्सल कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यक्रम निगरान डॉ. नैब सिंह मंडेर ने की जिसमें विद्यालय के प्रभारी मोनिका रानी ने स्वागत किया। इस अवसर पर प्रथम रिहर्सल में मदर इंडिया कानवेंट स्कूल के बच्चों ने कोरियोग्राफी, डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित कोरियोग्राफी, भारती निकेतन स्कूल की छात्राओं द्वारा साक्षी गर्ग के नेतृत्व में पंजाबी लोक नाच गिद्दा प्रस्तुत करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। गुरु नानक इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा पंजाबी लोकनाच भांगड़ा पेश करके सब को नाचने पर मजबूर कर दिया।

Sponsored

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी शशि प्रकाश ने संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व के रूप में उपमंडल स्तर पर धूमधाम से मनाया जाएगा। इस राष्ट्रीय पर्व के लिए हम समर्पित भावना के साथ यहां बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे वहीं पर परेड, डंबल, मास पीटी अन्य गतिविधियों में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने देशभक्ति को सर्वोपरी बताते हुए कहा कि जिस देश के नागरिक देश को समर्पित भावना रखते हैं, वह देश हमेशा महान होता है। कार्यक्रम प्रभारी डॉ नैब सिंह मंडेर ने कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चों को और अच्छा करने के टिप्स बताए। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 24 जनवरी को अंतिम फुल ड्रेस रिहर्सल सुबह 9:58 पर मुख्य कार्यक्रम के समय अनुसार होगी। इस समारोह में परेड की सलामी ,मास पीटी, डम्बल प्रदर्शन ,विभिन्न विभाग द्वारा झाकियां प्रदर्शित की जाएंगी। अकाल अकैडमी द्वारा लेजिय़म होगा। परेड व अन्य गतिविधियों का निरीक्षण खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी संदीप भारद्वाज, नायब तहसीलदार राकेश कुमार द्वारा किया गया। परेड, मास पीटी, डंबल प्रदर्शन के लिए पीटीआई ओमप्रकाश, पी टी आई अमृतपाल कौर, डीपी सुखविंदर सिंह ने तैयारियों का अवलोकन किया। इस मौके पर प्रवक्ता राज सिंह, प्रवक्ता शशि वाला, प्रवक्ता लखविंदर कौर, अंजना शर्मा, सरोज स्वामी, साक्षी गर्ग सहित स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed