October 21, 2024

उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले समूचे बाजार को बंद रखा

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता


यमुनानगर, 14 फरवरी:- आज इंदिरा कॉलोनी बुडिया गेट पर स्थानीय दुकानदारों द्वाराआज दुकानों का 2:00 बजे तक का बंद का आवाह्न किया गया था जिसमें सभी दुकानदारों ने बुड़िया गेट उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले समूचे बाजार को बंद रखा। उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र मित्तल प्रदेश उपाध्यक्ष, राजेंद्र बजाज, जिला अध्यक्ष दीपक कपूर, जिला महिला प्रभारी सुमन बाल्मीकि जिला प्रभारी संदीप गांधी और कार्यकारी अध्यक्ष संजय मित्तल, भाई शुभम कक्कड,आदि सभी लोग पधारे और सभी लोगों ने स्थानीय दुकानदारों का हौसला अफजाई की यहां पर सभी दुकानदारों ने इकट्ठे होकर नगर निगम मुर्दाबाद के नारे लगायेऔर डिप्टी मेयर ,व सरकार को जम कर कोसा। 90 दिन पहले शिक्षा मन्त्री से सडक जल्द ठीक करवाने की मांग रखी गई थी वहाँ से कोरा आश्वासन के इलावा कुछ न मिला पिछले 40-45 दिन पहले सभी बाजार के सभी व्यापारी लोगों ने बुढ़िया गेट व्यापारी एसोसिएशन साथ मिलकर एक उनका प्रतिनिधिमंडल जगाधरी के डिप्टी मेयर पिंकी बिन्नी से भी मिला। उनसे काफी गरमा गर्मी व बहस के बाद उन्होंने 10 दिन में काम को खत्म करने का आश्वासन दिया लेकिन आज इस बात को लगभग 45 दिन हो चुके थे और नाला मरम्मत का काम तो लगभग बंद हो चुका था और सड़क का काम रिपेयर करने के लिए चार महीने पहले तोड़ने के बाद आजतक चला ही नहीं उसके बाद भी दुकानदारों ने किसी न किसी माध्यम से प्रशासन व नेताओं से इस समस्या का हल निकलवाने के लिये संपर्क साधने की कोशिश की । बहुत लोग इस सडक पर चोटिल हो चुके हैं और कुछ दुकानदारों के दरवाजों के शीशे गाडियों की आवाजाही के दौरान टायरो से पत्थर उछल गिरने से टूट चुके हैं और दुकान मालिक बाल-बाल बचे। लोगों ने बताया इस रोड पर शव वाहन भी बहुत मुश्किल से चल पाते हैं पैदल चलना तो दूभर हो ही गया था।लेकिन किसी ने भी एक न सुनीआज यहाँ के लोगों ने उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र मित्तल से निवेदन किया तब वे आये धरने पर बैठे और उनके द्वारा बुडिया गेट चौकी इंचार्ज गुरु दयाल को एक मुख्य मंत्री व निगम मेयर के नाम ज्ञापन दिया गया चौकी ईन्चार्ज के समझाने पर कानून व्यव्स्था को बनाये रखते हुए 12 बजे महेन्द्र मित्तल ने धरना समाप्ति की घोषणा की ।

Sponsored

तब सभी स्थानीय दुकानदारों की मौजूदगी में उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही आपकी बात उच्च अधिकारियों से की जाऐगी तत्पश्चात केवल 15 मिन्ट बाद ही मेयर मदन चौहान और डिप्टी मेयर पिंकी बिन्नी दोनों मौके पर पहुँचे सडक का मुआयना किया और मेयर मदन चौहान ने शमशान घाट रोड पर लोगों की परेशानीयो को समझते हुए आज रात से ही काम चालू करने का आश्वासन दिया और एक बार तो डिप्टी मेयर हमारे व्यापारियों के साथ उलझ गए और व्यापारी लोगों को अपनी चौधर दिखाते हुए बहुत ही बुरा-भला कहा। व्यापारियों ने बताया कि उद्योग व्यापार मंडल व स्थानीय दुकानदारों को जो सहयोग रहा जिससे प्रशासन जल्द हरकत में आया यह वाक्य ही अविश्वसनीय था और उनहोंने उम्मीद की भविष्य में भी ऐसे ही सहयोग मिला तो जनता को कोई परेशानी न होगी और यह सड़क का काम जल्दी चालू होगा यहां पर जो हमारे दुकानदार भाई उपस्थित रहे उन सब का धन्यवाद किया जिनमें मुख्य रुप से रेवती रमन रमन, राजेंद्र बजाज, सोनू लाम्बा, राजीव तनेजा कमल धीमान, प्यारे लाल , केशो राम अतुल गुप्ता, अमित गुप्ता, सोनू अग्रवाल आदि बहुत से दुकानदार भाइयों ने इस मुहिम को कामयाब किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed