March 15, 2025

बुजुर्ग किसान को रात को घर से उठाकर लॉकअप में डालने पर भाकियू के किसान भड़क गए

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता


यमुनानगर, 02 मार्च:- छ्छरौली थाने की पुलिस द्वारा गांव सलेमपुर बांगर के एक बुजुर्ग किसान को रात को घर से उठाकर लॉकअप में डालने का मामला सामने आने पर भाकियू के किसान भड़क गए। किसानों ने लघु सचिवालय के सामने अनाजमंडी गेट पर गुरुवार को धरना प्रदर्शन कर जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और छछरौली थाना प्रभारी से यहां पर आकर माफी मांगने पर अड़ गए।भाकियू टिकैत के जिला प्रधान सुभाष गुर्जर ने बताया कि गांव सलेमपुर बांगर के एक बुजुर्ग किसान अमृतपाल सिंह(72) को 25 फरवरी ki रात को 12 बजे छछरौली थाना के प्रभारी भूपेंद्र राणा ने दबिश देकर किसान को थाने लाकर बंद कर दिया। जबकि उसके परिजन और ग्रामीणों के कहा कि बुजुर्ग बीमार है और उसे सुबह पेश कर दिया जाएगा। लेकिन थाना प्रभारी भूपेंद्र राणा ने उनकी एक नहीं सुनी और किसान को थाने में लाकर बंद कर दिया। किसान अमृतपाल सिंह कोर्ट से अघोषित अपराधी (पीओ) हुआ है। हालांकि रविवार को कोर्ट ने अमृतपाल सिंह को जमानत दे दी थी। जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों किसान छछरौली पहुंचकर थाना प्रभारी से माफी की मांग पर अड़ गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए बिलासपुर के उपमंडल अधिकारी जसपाल सिंह गिल व जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र खटाना ने किसानों के साथ बैठक की और मामले यह पाया कि इसमें थाना प्रभारी को परिस्थितियों को देखते हुए उसे किसान को रात को उठाकर लॉकअप में नहीं डालना चाहिए था। उन्होंने बताया कि उसी सिलसिले में आज भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों किसान लघु सचिवालय के सामने अनाज मंडी गेट पर इकट्ठा हुए है। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी यहां पर आकर माफी मांगे।इस मौके पर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रतन मान ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसान ने 45 हजार रूपये का ऋण लिया था। उसी दिन उसे कोर्ट ने सुबह पीओ घोषित कर दिया और थाना प्रभारी छछरौली ने उसी रात को जबरन बुजर्ग बीमार किसान को घसीट कर गाड़ी में डाला और थाने में लाकर लॉकअप में बंद कर दिया। यह एक तरह की पुलिस की गुंडागर्दी है। एक अन्नदाता के खिलाफ ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले लेकर जिला उपायुक्त और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया था और एक कमेटी गठित करने की मांग भी की थी।इस मौके पर बलदेव सिंह मंडल अध्यक्ष, जयपाल चमरौडी, जिला संरक्षक महेंद्र चमरौडी, सुभाष शर्मा सबीलपुर,जसबीर पांडो, सतपाल मानकपुर,अशोक कंबोज काजंनु ,मदनपाल प्रधान कुरुक्षेत्र,सुरेंद्र सांगवान करनाल,साहब सिंह गुर्जर एडवोकेट,प्रदीप नगला,प्रेम सिंह शाहपुर प्रदेश उपाध्यक्ष,सुखदेव सलेमपुर,नायब सलेमपुर,बीरसिंह रणजीतपुर,कदमसिह, अमरजीत सिंह,सुभाष हरतोल,नायब बटेडी,जनक पांडो,आदि शामिल हुए।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *