दो अप्रैल को होने वाली रैली होगी ऐतिहासिक :जिले सिंह

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता
यमुनानगर , 30 मार्च:- दो अप्रैल को यमुनानगर की अनाज मंडी में होने वाली सरकार आपके समक्ष रैली ऐतिहासिक होगी।उक्त शब्द गन्ना विकास परिषद के चेयरमैन एवं मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन जिला सिंह खंडवा ने क्षेत्र के गांव शादीपुर, रायपुर , हरियाबास, नाहरपुर , आदि गांवों का दौरा करते हुए हरिया बांस में डॉक्टर कश्मीरी लाल शर्मा के निवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहे। जिला सिंह खंडवा ने कहा कि 2 अप्रैल को होने वाली रैली में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा एवं सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा शिरकत करेंगे। जिला सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से तंग आ चुकी है हर वर्ग दुखी है लाचार है, विवश है और कांग्रेस की ओर टकटकी लगाए देख रहा है। जिला सिंह खंडवा ने दावा किया कि अनाज मंडी में आयोजित होने वाली रैली में ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।