चोरी की बाइक को बेचने जाते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता
यमुनानगर,30 मार्च:- यमुनानगर मे आज एंटी व्हीकल थेप्ट सेल की टीम ने चोरी की बाइक को बेचने जाते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है ।जिन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही।इंचार्ज सुखविंदर राणा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि दो युवक चोरी की बाइक को औरंगाबाद बाईपास पुल से होते हुए उत्तर प्रदेश जाएंगे गुप्त सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर धर्मपाल एएसआई गुरमीत सिंह रविंदर कमल रामकुमार की टीम गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी ।मौके पर जांच के दौरान दो युवक को गिरफ्तार किया जिनके पास है। चोरी की बाइक बरामद हुई जिनकी पहचान जठलाना निवासी मुकेश व रामपाल के नाम से हुई। करो फिर से जॉब बाइक मिली है। वह बाइक उन्होंने 24 मार्च को अलाहर गांव से चोरी की थी ।आरोपियों से बाइक बरामद कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।