March 15, 2025

पेड़ से टकराई श्रद्धालुओं से भरी पिकअप, सवार थे करीब 25 लोग, शाकुंभरी देवी के दर्शन कर लौट रहे थे

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता


यमुनानगर,30 मार्च:- यमुनानगर में बृहस्पतिवार को नवरात्रों के आखिरी दिन सहारनपुर के शाकुंभरी माता मंदिर में दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप भीलपुरा गांव के पास पेड़ से जा टकराई।पिकअप में करीब 15 लोग सवार थे।जिसमें छोटे बच्चे और महिलाएं भी शामिल थी। सभी घायल हुए हैं। जिनका उपचार यमुनानगर के अस्पताल में चल रहा है । जगाधरी पोंटा साहिब नेशनल हाईवे 907 पर भीलपुरा गांव के पास बृहस्पतिवार को एक भयानक सड़क हादसा पेश आया। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में मौजूद माता शाकुंभरी देवी के मंदिर से जहां यमुनानगर के करीब 15 श्रद्धालु दर्शन कर अपने घर की तरफ लौट रहे थे तो अचानक भिलपुरा गांव के पास ड्राइवर से गाड़ी असंतुलित हो गई और पेड़ से जा टकराई इस दौरान पिकअप में सवार सभी लोग घायल हो गए घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 और छछरौली पुलिस मौके पर पहुंची। छछरौली थाना प्रभारी भूपेंद्र ने कहा कि हादसे के सही कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है हालांकि उन्होंने आशंका जताई कि ड्राइवर को नींद आने के कारण हादसा हो सकता है उन्होंने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर यमुनानगर भेजा गया है।

Sponsored

पिकअप सवार एक शख्स ने बताया कि अनियंत्रित होकर यह गाड़ी पेड़ से जा टकराई और इसमें सवार ज्यादातर महिलाओं को चोट आई है उन्होंने बताया कि गाड़ी में 15 से 20 लोग सवार थे और शाकुंभरी देवी से दर्शन कर घर की तरफ अपने गांव गधौली लौट रहे थे।फिलहाल ड्राइवर की हालत नाजुक बताई जा रही है, दूसरी तरफ पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *