March 15, 2025

नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य व्यापी आंदोलन के तहत तीसरे दिन क्रमिक भूख हड़ताल की

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता


यमुनानगर, 29 मार्च:- नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य व्यापी आंदोलन के तहत बुधवार को नगर निगम व दमकल विभाग के कार्यकर्ताओ एव कर्मचारियों ने संघ के इकाई वरिष्ठ उपप्रधान राजकुमार धारीवाल व अग्निशमन के जिला वरिष्ठ उपप्रधान गुरनाम सिंह की अध्यक्षता में तीसरे दिन क्रमिक भूख हड़ताल की। गौरतलब है कि नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा ने नौ दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल का ऐलान किया है जो 4 अप्रैल तक चलेगी।नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान प्रवेश परोचा व अग्निशमन सेवा संघ के मुख्य संगठनकर्ता गुलशन भारद्वाज,पूर्व राज्य महासचिव जरनैल सिंह चनालिया,एसकेएस जिला प्रधान महिपाल सौदे, रिटायर्ड संघ के जिला सचिव जोत सिंह ने कार्यकर्ताओ एवं कर्मचारियों को फूल मालाएं पहनाकर भूख हड़ताल पर बैठाया जिसका समापन सांय 5 बजे जूस पिलाकर किया गया कल फिर ये कर्मचारी भूख हड़ताल पर बैठेंगे।नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य महासचिव माँगे राम तिगरा ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने 4 अप्रैल तक मानी गई मांगों को लागू नही किया तो रोहतक में राज्य स्तरीय कन्वेंशन बुलाकर अनिश्चितकालीन हड़ताल का एलान किया जाएगा। इस मौके पर रिटायर्ड संघ के ब्लॉक प्रधान राजबीर पिण्डोरा, पब्लिक हेल्थ से प्रेम प्रकाश,अमित दुआ,पीडब्ल्यूडी से किशोर कुमार,राजबीर,मेवा राम,रोडवेज डिपो प्रधान नंद लाल,अध्यापक संघ से सुरेंद्र सैनी,सुनील कुमार,अग्निशमन से रिंकू कुमार,विजेंदर पाल,राजकुमार आदि ने भी संबोधित किया।

Sponsored

मुख्य माँगे:

▪️निगम व दमकल विभाग के नियमित व अनियमित कर्मचारियों को एलटीसी देने बारे

▪️सफाई व दमकल कर्मचारियों को 1 हजार रुपये स्वच्छता भत्ता देने

▪️फायर विभाग को पुनः निकाय विभाग में शामिल करने

▪️फायर विभाग में 2063 फायर ऑपरेटर की होने वाली भर्ती को रदद् करने, 1327 फायर मैनो व ड्राइवरों को स्वीकृत पदों पर समायोजित करने

▪️एक्स ग्रेशिया पॉलिसी में लगाई गई शर्तों को हटाने बारे

▪️कोविड- 19 में मारे गए कर्मचारियों को 50 लाख रुपये आर्थिक सहायता व नौकरी देने

▪️कच्चे कर्मचारियों को दुर्घटना होने पर इलाज का खर्च विभाग द्वारा वहन करने तथा मृत्यु होने पर 10 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने

▪️कच्चे कर्मचारियों को भी एक्सग्रेशिया पॉलिसी का लाभ देने

▪️हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग करने व सभी कच्चे कर्मचारियों को विभाग के रोल पर करने समान काम समान वेतन देने ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *