March 15, 2025

केस में लगी धारा को बदलने के एवज में मांगी घूस गांधीनगर एसएचओ और इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर दोनों गिरफ्तार

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता


मोहित हांडा, एसपी यमुनानगर

यमुनानगर, 29 मार्च:- यमुनानगर के गांधीनगर एसएचओ इस्पेक्टर सुभाष और इएएसआई संजीव एक केस में धारा को बदलने के लिए दो लाख रूपओं की मांग कर रहें थे। यमुनानगर निवासी आशिक नामक शख्स ने इसकी शिकायत पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी जिसके बाद शुरुआती जांच दोनों पुलिस अधिकारियों की तरफ शक की सुई घुमा रही थी।लिहाजा यमुनानगर थाना मे एफआईआर दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी यमुनानगर मोहित हांडा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इंस्पेक्टर सुभाष किसी केस मे लगी धारा को बदलने को लेकर पैसों की डिमांड कर रहे थे। एफआईआर दर्ज की जा रही है और शुरुआती जांच चल रही है सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जाएगी अगर कोई अन्य भी इसमें शामिल है। तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।शिकायतकर्ता का नाम आशिक है वह यमुनानगर के ही रहने वाले हैं ।उन्होंने आरोप लगाया कि जांच को बदलने के लिए उनसे रिश्वत की मांग की जा रही है। गांधीनगर थाने के एसएचओ सुभाष और इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर इएएसआई संजीव कुमार के खिलाफ आरोप है । शुरुआती जांच में इनके खिलाफ साक्ष्य मिले है जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा और जो भी साक्ष्य सामने आएंगे उनके मुताबिक आगे की जांच की जाएगी।पुलिस अधीक्षक मोहित हंडा का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया है ।इस मामले में कोई भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा इस मामले में भी गहराई से जांच की जा रही है ।जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसलीन कौर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है ।जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक अन्य कार्यवाही की जाएगी इसके अलावा विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है ।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *