रेडी चालक से ₹1400 लेकर के हुआ फरार

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता

यमुनानगर,29 मार्च:- यमुनानगर मे रेहड़ी चालक से सब्जी खरीदना है व्यक्ति रेडी चालक से ₹1400 लेकर के हुआ फरार पुलिस को दी शिकायत। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की शुरूरेडी चालक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि लाजपत नगर के पास वह सब्जी बेचने का काम करता है यह कि व्यक्ति उसके पास आया और उसमें से कुछ सब्जियां खरीदी जिसके बाद उसने कहा कि उसके पास ₹2000 का नोट है जिस पर उसने कहा कि उसने साथ वाले के 1400 सो रुपए देने हैं। आप मुझे ₹84 देदो मैं अभी आपको देता हूं ऐसे में रेहड़ी चालक ने उसे ₹1400 दे दिए मगर व्यक्ति मौके से फरार हो गया और वापस लिया इसके बाद उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी ।पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है ।