March 15, 2025

देश में कांग्रेस 15 अप्रैल से करेगी सत्याग्रह आंदोलन, हर राज्य में होगी एक बड़ी रैली

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता


विपक्ष आपके समक्ष रैली में हजारों की संख्या में जुड़ेंगे

अशोक अरोड़ा, पूर्व मंत्री

यमुनानगर, 31 मार्च:- पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा ने यमुनानगर में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की । उन्होंने राहुल गांधी के मुद्दे को मीडिया के सामने रखा और विपक्ष आपके साथ रैली को लेकर भी कई जानकारियां दी।वीओ- राहुल गांधी की सजा का ऐलान और सांसदी खत्म होने को लेकर कांग्रेस में कोहराम मचा हुआ है । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की सांसदी खत्म होने को लेकर आक्रोश में है । जिसे कांग्रेस अब मुद्दा बनाने में जुट गई है। इसी कड़ी में यमुनानगर में कांग्रेस के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की उनके साथ रादौर से विधायक बीएल सैनी भी मौजूद रहे । अशोक अरोड़ा ने कहा कि कांग्रेस देशभर में 15 अप्रैल से सत्याग्रह आंदोलन का आगाज करेगी और इस बीच हर प्रदेश में एक बड़ी रैली की जाएगी ।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निशाने पर लिया उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंद व्यापारियों के आगे घुटने टेक चुके हैं । व्यापारी जो कहते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूरन वो करना पड़ता है अशोक अरोड़ा ने 2 अप्रैल को यमुनानगर में होने वाली विपक्ष आपके समक्ष रैली को लेकर भी जानकारी दी । उन्होंने कहा कि अकेले यमुनानगर जिले से करीब 20 हजार कार्यकर्ता रैली में शिरकत करेंगे बाकी जिलों से भी वर्कर रैली में शिरकत करेंगे। अशोक अरोड़ा को यमुनानगर में होने वाली विपक्ष आपके समक्ष रैली की प्रभारी बनाया गया है ।जिसे लेकर अशोक अरोड़ा वक्त वक्त पर रैली की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं ।इस रैली में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान समेत वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे अब देखना होगा कांग्रेस की इस रैली का यमुनानगर जिले में कितना असर पड़ता है ।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *