March 15, 2025

शिक्षित व्यक्ति की सभ्य समाज निर्माण में अहम भूमिका : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट


-भाई कन्हैया सेवा ट्रस्ट की समाज सेवा दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत

-भाई कन्हैया शिक्षण संस्थान से असहाय बच्चों को मिलेगा शिक्षित होकर आगे बढने का अवसर

-उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने किया भाई कन्हैया शिक्षा संस्थान मोरीवाला का निरीक्षण

सिरसा, 31 मार्च:-उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि जो व्यक्ति सेवा भाव के काम में लगे रहते हैं, वे धन्य है। भाई कन्हैया ने अपना जीवन मानव सेवा को समॢपत किया है। इस दुनिया में शिक्षा से बड़ा कोई दान नहीं है, क्योंकि एक शिक्षित व्यक्ति ही सभ्य समाज के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा सकता है। यह ट्रस्ट मानव की जितनी सेवा कर रही है, उसे ब्यान नहीं किया जा सकता है।यह बात उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने शुक्रवार को भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा स्व. श्री सत्ï नारायण गोयल की याद मेंं गांव मोरीवाला में निर्मित भाई कन्हैया शिक्षा संस्थान का निरीक्षण उपरांत कही। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कक्षाओं में जाकर बच्चों से बातचीत भी की और अध्यापकों द्वारा किए जा रहे कार्यो के सराहना की।उन्होंने कहा कि भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट संस्थाओं के माध्यम से अधिक से अधिक असहाय बच्चों व व्यक्तियों के जीवन में बदलाव आ सके, जिससे वे समाज की मुख्य धारा में जुड़ सकें। इस पुण्य कार्य में हर व्यक्ति को अपने सामर्थय अनुसार सहयोग करना चाहिए।

Sponsored

उन्होंने भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की बखूबी सराहना की। मानव सेवा ही सच्ची सेवा है और भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट इस पुण्य कार्य को पूरी निष्ठïा से निभा रही है।इस अवसर पर भाई कन्हैया आश्रम के प्रधान सेवक गुरविंद्र सिंह ने बताया कि शिक्षण संस्थान का उद्ïदेश्य असहाय बच्चों को निशुल्क शिक्षा देना है ताकि वे सभ्य नागरिक बन सकें। इस मौके पर एडवोकेट संजीव जैन, सहित स्कूल प्रिंसीपल व स्टाफ मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *