March 15, 2025

विद्यार्थियों को कानूनी अधिकारों और तस्करी की रोकथाम बारे जिला में 11 अप्रैल को आयोजित होंगे कार्यक्रम

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट


हरियाणा राज्य महिला आयोग करेगा भोडिया खेड़ा राजकीय कॉलेज व स्लम एरिया में अवेयरनेस प्रोग्राम

फतेहाबाद, 31 मार्च:-राष्ट्रीय महिला आयोग के निर्देशानुसार हरियाणा राज्य महिला आयोग की ओर से विद्यार्थियों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करने तथा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट फतेहाबाद के सहयोग से तस्करी की रोकथाम और तस्करी के पीडि़तों के पुनर्वास से निपटने वाले मानव तस्करी विरोधी इकाई व अन्य हितधारकों के लिए प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।हरियाणा राज्य महिला आयोग के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग के निर्देशानुसार हरियाणा राज्य महिला आयोग की ओर से जिला में 11 अप्रैल को सुबह 11.30 बजे सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में लीगल अवेयरनेस एंड साइबर क्राइम प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को साइबर क्राइम से बचने और इंटरनेट प्रयोग के दौरान बतरने वाली सावधानियों बारे जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही विद्यार्थियों को साइबर क्राइम होने की स्थिति में इसकी जानकारी तुरंत नजदीकी साइबर क्राइम पुलिस ऑफिस व हेल्पलाइन नंबर 1930 पर देने संबंधी भी जानकारी मुहैया करवाई जाएगी।प्रवक्ता ने बताया कि इसके साथ ही हरियाणा राज्य महिला आयोग की ओर से जिला में 11 अप्रैल को ही 3.30 बजे फतेहाबाद के स्लम (झुग्गी) एरिया में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट फतेहाबाद के सहयोग लोगों व बच्चों को ह्यूमन ट्रैफिफिंग बारे जागरूक किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला पुलिस तथा संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित होकर लोगों को ह्यूमन ट्रैफिकिंग बारे जानकारी देंगे।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *