आम आदमी पार्टी की ओर से “मोदी हटाओ देश बचाओ” के पोस्टर लेकर किया प्रदर्शन

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता

यमुनानगर, 31 मार्च:- आम आदमी पार्टी की ओर से यमुनानगर जिले में फवारा चौक पर इकट्ठा होकर के मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर लेकर के प्रदर्शन करने का काम किया। इस मौके पर किसी भी तरह की कोई घटना ना घटे इसको लेकर के भारी पुलिस बल भी वहां पर मौजूद रहा।आम आदमी पार्टी के जिला नेता लक्ष्मण विनायक ने जानकारी देते हुए बताया कि आज का यह अभियान पूरे हरियाणा में चलाया जा रहा है। जिसमें हर जिले में अलग-अलग जगह पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर लगाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों दिल्ली में इन पोस्टर को लगाया गया था और एक ही दिन में 138 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली गई। जिसके चलते आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष देखने को मिल रहा है उनका कहना है कि हिंदुस्तान में हर किसी को अपनी आवाज उठाने का अधिकार है चाहे वह विपक्ष हो या पक्ष । ऐसे में वह सिर्फ को ही देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम नहीं दे रहे हैं सिर्फ अपनी बात जनता के सामने रखने का काम कर रहे हैं जो कि उनका हक भी है। उन्हें समझ नहीं आता कि प्रशासन के द्वारा उनके इस प्रदर्शन के दौरान कितने पुलिस बल को क्यों मौजूद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि वह शांतिपूर्ण ढंग से अपने प्रदर्शन को कर रहे हैं और लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं कि अगर देश को बचाना है तो मोदी को हटाना है।