हमारा प्रयास प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को उसके घर के नजदीक ही चिकित्सा सेवा देना है: घनश्याम सर्राफ

आर पी डब्लू न्यूज़/अभिषेक ठाकुर
अर्बन हैल्थ वैलनैस सैंटर खुलने से क्षेत्रवासियों को अपने क्षेत्र में ही मिलेगा मरीज को उपचार

भिवानी, 18 मई:- स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थानीय भिवानी शहरी क्षेत्र के स्लम एरिया में तीन अर्बन हैल्थ वैलनैस सैंटर खोलने की कड़ी में विधायक घनश्याम सर्राफ ने शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को उसके क्षेत्र में ही स्वास्थ्य सेवाएं देने का हमारा प्रयास है। इन सैंटरों के खोलने से उस क्षेत्र के लोगों को अब स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए कहीं और दूर दूसरे स्थान पर नही जाना पड़ेगा।
विधायक श्री सर्राफ ने कहा कि सरकार द्वारा वैलनैस सैंटरों को खोलने का यह एक सराहनीय कदम है। इससे आमजन को बहुत फायदा होगा क्योंकि दूर-दराज एरिया के गरीब व जरूरतमंद लोगों को उनके क्षेत्र में ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक व्यक्ति को उसके घर तक स्वास्थ्य सेवाएं दी जा सकें जिससे किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज का भिवानी जिले में छह अर्बन हैल्थ वैलनैस सैंटर खोलने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास है कि प्रत्येक एरिया में सभी व्यक्तियों का मुफ्त ईलाज हो तथा प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सभी सुविधाओं का लाभ उठा सके।
सिविल सर्जन डॉ. रघुवीर शांडिल्य ने बताया कि भिवानी शहर में पहले से स्लम एरिया में तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चल रहे है, जो कि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भारत नगर, ढ़ाणा रोड़ तथा सेवा नगर में है। राज्य मुख्यालय से इन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के एरिया में छह अर्बन हैल्थ वैलनैस सैंटर खोलने के आदेश प्राप्त हुए थे। जिसके उपरान्त शहर में बैंक कालोनी, अम्बेडकर कालोनी तथा बृजवासी कालोनी में अर्बन हैल्थ वैलनैस सैंटर खोले गए हैं तथा अन्य तीन एरिया में भी जल्द अर्बन हैल्थ वैलनैस सैंटर खोले जाएंगे। इस एरिया के सभी व्यक्तियों को अपने नजदीक ही स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि शहर में तीन अर्बन हैल्थ वैलनैस सैंटर खुलने तथा यूपीएचसी सेवा नगर को पॉलिक्लीनिक में अपग्रेड करने से उनके एरिया के आस-पास के लोगों को काफी फायदा मिलेगा। यूपीएचसी पर विशेषज्ञ आने से लोगों को अपना चैकअप कराने के लिए अब सामान्य हस्पताल में जाने की आवश्यकता नही होगी।उन्होंने बताया कि यूपीएचसी सेवा नगर में एक महिला रोग विशेषज्ञ, एक मैडिसीयन तथा दो शिशु रोग विशेषज्ञ अलग-अलग दिन अपनी सेवांए प्रदान करेगें। इन सभी विशेषज्ञों के आने से इस केंद्र में और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं आमजन को मिलेंगी। इन केंद्रों के खुलने से अब मरीजों को शीघ्र ही उपचार मिल सकेंगा केवल अधिक गंभीर अमरजेंसी होने पर ही मरीज को रैफर किया जाएगा।
इस मौके पर नोडल ऑफिसर डॉ. सचिन, डॉ. आंकाक्षा, अर्बन हैल्थ कैंसलटैंट सतपाल, फार्मासिस्ट संजीव, स्टाफ नर्स मीना एवं स्वास्थ्य कर्मचारी एवं अनेक गणमान्य महिलाएं एवं पुरूष मौजूद रहे।