2 दिनों पहले पैर फिसलने से हादसे का शिकार हुए अमन का शव पश्चिमी यमुना नहर के किनारे से बरामद हुआ

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता
यमुनानगर, 20 मई:- यमुनानगर के बाड़ी माजरा पुल से आज 2 दिनों पहले पैर फिसलने से हादसे का शिकार हुए अमन का बाडी माजरा पुल पश्चिमी यमुना नहर के किनारे से बरामद हुआ है । अमन अपनी बहन और जीजा के पास बाड़ी माजरा के सरकारी स्कूल के पास रहता था । और वह प्लाईवुड की फैक्ट्री में काम करता था । वह बेसिक्स तौर पर उत्तर प्रदेश के सरसावा का रहने वाला है । उसकी आयु 20 वर्ष है और वह मेहनत मजदूरी का काम करता है । परसों वह अपने एक दोस्त के साथ पश्चिमी यमुना नहर में नहाने के लिए आया था । अमन पानी में तैरना नहीं जानता था । लेकिन जब वह पत्थर पर खड़ा होकर नहा रहा था । तो उसका अचानक से पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया जिसके कारण पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई । तभी से उसके शव की तलाश की जा रही थी गोता खोरो द्वारा। दूसरा मामला अंकित से जुड़ा हुआ है अंकित बाडी माजरा की रूप नगर कॉलोनी का रहने वाला है जिसकी आयु 20 से 22 वर्ष है अंकित घरों में बिजली ठीक करने का काम करता था और परसों परिवार के साथ मामूली कहासुनी के चलते उसने हमीदा हेड पर जाकर पश्चिमी यमुना नहर के किनारे छलांग लगा ली।

आज गोताखोरों की टीम द्वारा सर्च करने पर उसका शव पानी में तैरता हुआ हमीदा हैड से बरामद हुआ है। थाना यमुनानगर सदर जांच जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें डायल 112 द्वारा फोन से सूचना मिली थी कि हामीदा हेड से थोड़ी आगे पश्चिमी यमुना नहर के किनारे एक डेड बॉडी बरामद हुई है। जिसकी शिनाख्त हो गई है उसका नाम अंकित है जिसकी आयु 20 से 22 वर्ष के लगभग है ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए यमुनानगर के सिविल अस्पताल भेज दिया है और आगे इस मामले में जांच की जा रही है।