जयकारा इंटरप्राइजेज पर देर रात सीएम फ्लाइंग और कृषि विभाग यमुनानगर की टीम ने मिलकर छापेमारी की

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता
यमुनानगर,22 मई:- यमुनानगर के तेजली के झोटा रोड पर स्थित बिजली पावर हाउस के सामने जयकारा इंटरप्राइजेज पर देर रात सीएम फ्लाइंग और कृषि विभाग यमुनानगर की टीम ने मिलकर छापेमारी की है इस छापेमारी के दौरान संयुक्त टीमों को अवैध रूप से गोदाम में रखे हुए 556 यूरिया के बैग बरामद हुए हैं पुलिस विभाग कृषि विभाग और सीएम फ्लाइंग ने मिलकर गोदाम के मालिक दिव्या जैन को फोन करके मौके पर बुलाया और उनसे पूछताछ की कि उनके पास यह यूरिया के बैग कब से गोदाम में रखे हुए हैं लेकिन गोदाम के मालिक टीमों को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए साथ ही उनके कागजों की भी जांच की गई है पत्रकारों से बातचीत करते हुए कृषि विभाग अधिकारी हरीश पांडे ने बताया कि उन्हें देर रात सीएम फ्लाइंग द्वारा फोन करके सूचना मिली थी कि तेजली रोड पर पावर हाउस के सामने जयकारा इंटरप्राइजेज के नाम से खाद गोदाम है जिसमें अवैध रूप से खाद के बैग रखे हुए हैं यह किसानों को दिए जाने वाला खाद है जो कि प्लाई बोर्ड में धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है और उसी की सूचना पर वह अपने कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे हैं उन्होंने गोदाम का ताला खुलवा कर बैग जांच हेतु यूरिया के 556 बैग गोदाम में रखे हुए मिले हैं सिटी जगाधरी पुलिस अधिकारी जसवीर सिंह पुलिस कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे।

सीएम फ्लाइंग अधिकारी दिनेश कुमार और सीएम फ्लाइंग अधिकारी अनीश मलिक भी अपने-अपने पुलिस कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और सीएम फ्लाइंग की दो दो टीमों ने मिलकर इस छापेमारी को अंजाम दिया जगाधरी पुलिस द्वारा इस मामले में गोदाम के मालिक दिव्या जैन के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है और आगे पुलिस द्वारा इस मामले में कार्रवाई की जा रही है छापेमारी के दौरान टीमों ने गोदाम को सील कर दिया है और गोदाम मालिक को नोटिस दे दिया है कि अगर उन्होंने बिना विभाग की अनुमति के तीनों के साथ कोई भी छेड़छाड़ की तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।