बिजली की तार जमीन पर गिरने से सुखी घास में लगी आग

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता
यमुनानगर, 23 मई :- यमुनानगर के फर्क पुर की खड्डा कॉलोनी में लोहे की फैक्ट्री में काम करते समय श्रमिकों से लोहे का पाइप बिजली की तारों पर गिरने से बिजली की तारे टूट कर जमीन पर गिर गई जमीन पर बिजली की तारे गिरने से सूखी पड़ी घास में आग लग गई जिसके कारण 3 बच्चे बाल-बाल बचे पत्रकारों से बातचीत करते हुए स्थानीय निवासी सिमरन ने बताया कि वह यमुनानगर के फरकपुर की खड्डा कॉलोनी की रहने वाली है यहीं पर एक लोहे की फैक्ट्री में लोहे की ग्रिल व गेट बनाने का काम किया जाता है जिसके कारण यहां पर फैक्ट्री में लोडेड माल को ले जाने और पहुंचाने के लिए बड़े-बड़े ट्रक आते हैं जो अक्सर बिजली के खंभों और बिजली की तारों को तोड़ जाते हैं कई बार बिजली की तारे टूटने से कॉलोनी वासियों को भारी नुकसान होता है और कई बार बड़े हादसे हो गए हैं आज भी बिजली की तारों पर लोहे का बड़ा और भारी पाइप गिरने के कारण लोहे की तारे टूट कर गली में गिर गई जिसके कारण गली में खेल रहे तीन बच्चे भयानक आग की चपेट में आने से बच गए फैक्ट्री मालिक का नाम अमित गर्ग है जो कि यमुनानगर के विश्वकर्मा कॉलोनी का रहने वाला है कई बार फैक्ट्री मालिक से इस बारे में बात की गई की उसके ओवरलोडेड वाहनों के कारण कॉलोनी वासियों को परेशानी होती है लेकिन फैक्ट्री मालिक कोई भी बात सुनने के लिए तैयार नहीं है आज 112 नंबर पुलिस को फोन किया गया और फर्कपुर पुलिस चौकी के कर्मचारियों को भी मौके पर बुलाया गया पुलिस राइडर की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को शिकायत दे दी गई है अब पुलिस इस मामले में जांच कर रही है ।