2 हजार के नोट बदलने की प्रक्रिया का पहला दिन, बैंक में आन लगे उपभोक्ता

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता
यमुनानगर, 23 मई:- बैंकों में 2 हजार के नोट फिर से आने लगे हैं।रिजर्व बैंक की तरफ से गाइडलाइन जारी की गई है अगर किसी उपभोक्ता के पास 2 हजार के नोट हैं तो वो बड़ी ही आसानी से बैंक में जाकर बदलवा सकता है।नोट बदलने की प्रक्रिया का आज पहला दिन था।देशभर में 2 हजार के नोटों के बदलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। रिजर्व बैंक की तरफ से 23 मई से 30 सिंतबर तक बैंक जाकर 2 हजार के नोट बदलवा सकते हैं हांलाकि इसकी कुछ शर्तें हैं लेकिन वो इतनी जटिल नहीं है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़े। यमुनानगर जिले के छछरौली के पंजाब नेशनल बैंक और भारतीय स्टेट बैंक में उपभोक्ता 2 हजार के नोटों को बदलने के लिए पहुंच रहे हैं हांलाकि जिस तरह नोटबंदी का लोगों के बीच खौफ था वो बैंक में कहीं दिखाई नहीं दिया।उपभोक्ता बड़ी ही आसानी ने नोट बदलकर घर जा रहे हैं।भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से कुछ दिन पहले एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था जिसमें उपभोक्ता 2 हजार के 10 नोट यानी 20 हजार तक नोटों को बैंक में जाकर बदलवा सकता है।

छछरौली पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर जगमोहन ने बताया कि बैंक में पहले दिन रोजाना की तरह चहल पहल है हांलाकि कुछ लोग 2 हजार के नोट बदलवाने के लिए जरूर आ रहे हैं लेकिन उन्हे कोई दिक्कत नहीं है।हजार के नोट बदलने की प्रक्रिया लंबी चलने वाली है हांलाकि अभी तो पहला दिन था लेकिन पहले दिन बैंक में ज्यादा भीड़ दिखाई नहीं दी।लेकिन लोगों को नोटबंदी के वो दिन फिर से याद आने लगे हैं जिससे लोगों को एटीएम और बैंकों के बाहर पूरा-पूरा दिन निकालना पड़ता था ।