एल्फा प्लाईवुड फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपये की प्लाई और मशीनें जलकर राख हो गई

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता
यमुनानगर, 23 मई :- यमुनानगर की खजुरी रोड स्थित एल्फा प्लाईवुड फैक्ट्री में मंगलवार सुबह आग लगने से लाखों रुपये की प्लाई और मशीनें जलकर राख हो गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। ऐसा माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी है। फैक्ट्री के मालिक सुरेश गर्ग ने बताया कि उनके मुंशी गणेश ने करीब सुबह साढ़े 7 फोन पर इसकी सूचना दी। वह जब फैक्ट्री पहुंचे तो फैक्ट्री में रखी प्लाई व कच्चा माला जलकर राख हो चुका था और मशीनें भी आग लगने से पूरी तरह से खराब हो चुकी है। फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नही चला है। नुकसान के सही आंकलन का पता बाद में ही लग पाएगा।