साइबर अपराध के मामले एक और मामला आया सामने

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता
यमुनानगर, 26 मई:- आये दिन साइबर अपराध के मामले बढ़ते जा रहे है। हालांकि इसके बारे में समय-समय पर पुलिस विभाग द्वारा आमजन को जागरूक किया जाता है। लेकिन इसके बावजूद भी लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही मामला यमुनानगर शुक्रवार को उस समय आया जब लघु सचिवालय में पीड़ित हरिओम निवासी संत नगर, छोटीलाइन यमुनानगर का वासी पुलिस अधीक्षक को अपनी शिकायत देने पहुंचा। पीड़ित हरिओम ने बताया कि 6 मई को उसके पिता के फोन पर विनय नाम के व्यक्ति का फोन आया। उसने अपना दोस्त बताते हुए कहा कि उसकी पत्नी बीमार है। मुझे 10 हजार रूपये की जरूरत है। और मेरे खाते से पैसे नहीं जा रहे हैं। इस करके आप 10 हजार रुपये डाल दें। जिसपर मेरे पिता के जॉइंट खाते से 10 हजार उसके खाते में डलवा दिए। जिसके बाद ओटीपी नंबर मांगा और ओटीपी देने के बाद हरिओम को पता लगा कि उसके खाते से 2 लाख रुपये निकला चुके हैं। इसकी शिकायत उसने 8 मई को पुलिस को दी थी।

साइबर सेल और बैंक में कई चक्कर लगाने के बावजूद भी उसे पैसे वापस नहीं मिले है। हरिओम का कहना है कि वह कारपेंटर का काम करता है। बैंक और पुलिस कार्यालय में जा जाकर वह परेशान हो चुका हूं। लेकिन उसकी समस्या का कोई हल नहीं हो रहा है। हरिओम पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए मांग की कि उसके खाते के पैसे वापिस दिलाया जाए।वहीं जिला पुलिस अधीक्षक ने शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।