रादौर से कांग्रेस विधायक बीएल सैनी ने जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर सीएम पर साधा निशाना

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता
यमुनानगर, 26 मई:- रादौर से कांग्रेस विधायक बीएल सैनी ने जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर सीएम पर साधा निशाना, कहा जनसंवाद कार्यक्रम में अपनी बात रखने वालो को दबा रहे है मुख्यमंत्री, बोले हार देख अब मुख्यमंत्री की बौखलाहट आ रही है सामने, सरकार के गठबंधन दल जेजेपी पर भी किया कटाक्ष, बोले कोई पूछ नहीं रहा, फिर भी बीजेपी के पिछलग्गू बनी हुई है जेजेपी, नए संसद भवन उद्घाटन कार्यक्रम में कांग्रेस के बहिष्कार पर कहा, संविधान में सबसे बड़ा पद राष्ट्रपति का होता, लेकिन निजी स्वार्थ के लिए राष्ट्रपति के पद की गरिमा को भी खत्म करने पर तुली भाजपा। एंकर – प्रदेश भर में चल रहे मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रमों पर रादौर विधायक डॉ. बीएल सैनी ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम को जन संवाद का नाम दिया है, लेकिन जब कोई अपनी समस्या मुख्यमंत्री के समक्ष रखता है तो वह उन्हें विपक्षी पार्टी का बताकर उसकी आवाज को दबाया जा रहा है। विधायक ने कहा कि हार को देखकर अब मुख्यमंत्री विचलित हो रहे है , जिससे उनकी बौखलाहट साफ़ नजर आ रही है।

वही इस मौके पर उन्होंने सरकार के सहयोगी दल जेजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा नेता लगातार गठबंधन सरकार नहीं बल्कि बीजेपी की सरकार बता रहे है। लेकिन फिर भी जेजेपी उनकी पिछलग्गू बनी हुई है। वही नए संसद भवन कार्यक्रम में कांग्रेस के बहिष्कार पर उन्होंने कहा कि संविधान में सबसे बड़ा पद राष्ट्रपति का होता है, लेकिन भाजपा अपने निजी स्वार्थ के लिए राष्ट्रपति के पद की गरिमा को भी खत्म करने पर तुली है। वही उन्होंने कहा कि भाजपा दलित व आदिवासी हितैषी बनने का नाटक करती है।