March 16, 2025

प्रद्युमन जोशीला नलवा ने जनरल वत्स का गांव कंवारी को लाखों रुपए ग्रांट देने पर जताया आभार

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज/ कुलदीप सिंह


 हिसार 1 जुलाई :-  प्रदेश स्तरीय दिशा कमेटी (विकास समन्वय एवं निगरानी) के सदस्य और बिजली विभाग उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम के सदस्य व हलका नलवा के सामाजिक कार्यकर्ता प्रद्युमन जोशीला नलवा ने राज्यसभा सांसद जनरल डॉक्टर डी.पी. वत्स का गांव कंवारी को लाखों रुपए ग्रांट देने पर आभार जताया। अग्रोहा स्थित सांसद जनरल वत्स के निवास पर पहुंचकर प्रद्युमन जोशीला नलवा ने धन्यवाद व्यक्त किया।

Sponsored

यह जानकारी देते हुए हलका नलवा के सामाजिक कार्यकर्ता प्रद्युमन जोशीला नलवा ने बताया कि सांसद जनरल वत्स ने अपने संसदीय कोटे से गांव कंवारी के लिए एक बार फिर से लाखों रूपयों की बौछार की है। जनरल वत्स ने महिला खेल ग्राउंड में जहां उन्होंने पहले 1000000 रुपए दिए थे, अब ढाई लाख रुपए ओर देने की घोषणा की है।

 इसके अलावा नांगलिया पाना की चौपाल के लिए जहां उन्होंने ₹500000 पहले दिए थे, वहीं फिर से चौपाल के अधूरे कार्य को पूरा करवाने के लिए ₹500000 और देने की घोषणा की है।

 इसके अलावा गांव कंवारी को एक पीने के पानी का टैंकर भी देने के ऐलान किया है।

 इन सबके अलावा प्रद्युमन जोशीला नलवा के कहने से जनरल वत्स ने गांव कंवारी को पेड़ों की रखवाली के लिए ट्री गार्ड देने का भी ऐलान किया है।

प्रद्युमन जोशीला कंवारी ने बताया कि राज्यसभा सांसद जनरल डा. डी. पी. वत्स ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव कंवारी को गोद ले रखा है। समय समय पर वे अपने संसदीय कोटे से गांव में विभिन्न विकास के कार्य करवाते रहते हैं। वे संसदीय कोटे के अलावा विभिन्न विभागों से भी गांव के विकास संबंधित अनेक कार्य समय समय पर करवाते रहते हैं। इसके अलावा जनरल वत्स ने भविष्य में भी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *