March 15, 2025

कस्बा साढ़ौरा में बस स्टेंड चौक के पास स्थित एक लोहे के बिजली के खंबे के पास से एक गोवंश को करंट लग गया

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज/ मंडल ब्यूरो प्रमुख राजीव मेहता


यमुनानगर 9 जुलाई :- यमुनानगर के कस्बा साढ़ौरा में बस स्टेंड चौक के पास स्थित एक लोहे के बिजली के खंबे के पास से एक गोवंश को करंट लग गया। स्थानीय लोगों की मदद से गोवंश को बचा लिया गया लेकिन यह बिजली का खंबा किसी के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है।

Sponsored

स्थानीय दुकानदार संजय साहनी ने बताया की कस्बा साढ़ौरा में कई जगह पर लोहे के खंबे लगे हुए हैं जिनमे बरसात के दिनो मे करंट लगने का खतरा बना रहता है। सरकार ने इन लोहे के खम्बो को बदलने के आदेश जारी किए हुए है ताकि बरसात के दिनो मे इनसे करंट लग जाने का खतरा ना रहे। उन्होने बताया कि बरसात के दिनो मे लोहे के खम्बो में करंट लगने का खतरा बना रहता है इनको बदलना चाहिए। उन्होने बताया की इसी खंबे के पास एक गोवंश के लग जाने से वह करंट लगने से घायल हो गया। उस खंबे पर बिजली की तारो का भी जाल बिछा हुआ है और वहा पर कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *