कस्बा साढ़ौरा में बस स्टेंड चौक के पास स्थित एक लोहे के बिजली के खंबे के पास से एक गोवंश को करंट लग गया

आर पी डब्लू न्यूज/ मंडल ब्यूरो प्रमुख राजीव मेहता
यमुनानगर 9 जुलाई :- यमुनानगर के कस्बा साढ़ौरा में बस स्टेंड चौक के पास स्थित एक लोहे के बिजली के खंबे के पास से एक गोवंश को करंट लग गया। स्थानीय लोगों की मदद से गोवंश को बचा लिया गया लेकिन यह बिजली का खंबा किसी के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है।

स्थानीय दुकानदार संजय साहनी ने बताया की कस्बा साढ़ौरा में कई जगह पर लोहे के खंबे लगे हुए हैं जिनमे बरसात के दिनो मे करंट लगने का खतरा बना रहता है। सरकार ने इन लोहे के खम्बो को बदलने के आदेश जारी किए हुए है ताकि बरसात के दिनो मे इनसे करंट लग जाने का खतरा ना रहे। उन्होने बताया कि बरसात के दिनो मे लोहे के खम्बो में करंट लगने का खतरा बना रहता है इनको बदलना चाहिए। उन्होने बताया की इसी खंबे के पास एक गोवंश के लग जाने से वह करंट लगने से घायल हो गया। उस खंबे पर बिजली की तारो का भी जाल बिछा हुआ है और वहा पर कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है