पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन जी,आज सुबह इंद्रा कालोनी व राजीव कालोनी में बरसात से होने वाले लोगों के नुक़सान का जायज़ा लेने पहुँचे ,पार्षद उषा रानी व पार्षद पंकज भी साथ थे तुरंत वहीं से उपायुक्त महोदय की दी जानकारी प्रशासन तुरंत मदद करे

आर पी डब्लू न्यूज/ प्रीति धारा
पंचकुला 9 जुलाई:- हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य चन्द्रमोहन जी आज सुबह इंद्रा कालोनी व राजीव कालोनी दोनों कालोनियों में बरसात से होने वाले लोगों के नुक़सान का जायज़ा लेने पहुँचे दोनों कालोनियों के पार्षद उषा रानी व पार्षद पंकज भी साथ थे पानी के तेज बहाव आने से कई झुग्गियाँ पानी में बह गई
चन्द्रमोहन जी ईन दोनों कालोनी वासीओ से मिले व पुरी जानकारी लेने के बाद तुरंत भाई चन्द्रमोहन जी ने ज़िला प्रशासन उपायुक्त से फ़ोन पर बात की ओर ज़िला प्रशासन को लिखित में शिकायत दर्ज कल करा देंगे दफ़्तर खुलते ही
भाई चन्द्रमोहन ने कहा इंद्रा कालोनी व राजीव कालोनी में बीच में बह जाने वाला नाला बरसात के दिनों में तेज बहाव हो जाता है ओर लोगों के घरों में पानी घुस जाता है ज़िला प्रशासन व भारतीय जनता पार्टी की सरकार बेख़बर हैं

भाई चन्द्रमोहन ने कहा इंद्रा कालोनी व राजीव कालोनी दोनों कालोनियों को जाने वाले पुल किसी भी वक़्त गिर सकता है इन दोनों कालोनियों के पुल की मुरमत तुरतं प्रभाव से करवायें ज़िला प्रशासन अगर इस पुल की जल्दी ही मुरमत न कराई गई ओर कोई हादसा हो गया तो इसकी सारी ज़िम्मेदारी जिला पचकुला प्रशासन की होगी
चन्द्रमोहन ने कहा इंद्रा कालोनी व राजीव कालोनी वाले लोगों की झुग्गियाँ भी गिर गई हैं पानी झुग्गियाों में अन्दर आ गया है घर का सारा सामान ख़राब हो गया यहा पर कालोनियों के लोग को घर पर बैठने को मजबूर हो गये हैं ज़िला प्रशासन ऊन गरीब परिवारों की आर्थिक सहायता करें व खाने का लंगर भी या चलाए
भाई चन्द्रमोहन ने आज गाँव टिब्बी में जायज़ा लेने पहुँचे ओर कहा है की गाँव टिब्बी में बरसात से छत गिरने से कई मवेशियों की मौत हो गई है सरकार उनको तुरंत मुआवज़ा सहायता राशि उपलब्ध कराए
भाई चन्द्रमोहन ने कहा है सेक्टर 19 पंचकूला में 2 मरले वाले मकान और सारे सेक्टर में बरसात के पानी से बुरा हाल हो चुका है । ज़िला प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई भी अधिकारी पता लेने नहीं पहुंचा है सेक्टर के लोगों ने नगर निगम कमीशनर को भी अवगत कराया गया है। के सेक्टर में पानी का कोई सथाई प्रबंध करें प्रशासन साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता डाक्टर राम प्रसाद भी मोजुद थे ।