March 15, 2025

बाढ़ की गंभीर स्थिति के बाद एक बार दादूपुर नलवी नहर की मांग फ़िर उठी

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज/ मंडल ब्यूरो प्रमुख राजीव मेहता


यमुनानगर 17 जुलाई:-जिला यमुनानगर के गांव सुढल सुढैल से लेकर सरस्वती नगर व इसके आस पास भयंकर बाढ़ की वजह से खत्म हुई फसलों के मुआवजे की माँग व दादूपुर नलवी नहर क़ो चलाने की मांग क़ो लेकर सैंकड़ो किसानों ने आज उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा व जल्द ही दादूपुर नलवी नहर क़ो चालू करवाने के लिए बड़ा आंदोलन शुरू किया जायेगा संघर्ष समिति के सदस्य राजेश दहिया ने कहा कि जल्द ही यमुनानगर अम्बाला कुरुक्षेत्र के किसानों से संपर्क कर आंदोलन कि रुपरेखा बनाई जाएगी और अगले महीने फ़िर से धरना प्रदर्शन शुरू किया जायेगा जरुरत पड़ी तो एक पदयात्रा  भी जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों क़ो जागरूक कर आंदोलन के साथ जोड़ा जाये जिसके लिए संयुक्त किसान मूर्चा कि मदद भी ली जायेगी और बड़े किसान नेता भी इस आंदोलन में शामिल होंगे इस बार आंदोलन आर पार का होगा किसान ने बहुत अन्याय बर्दाश्त कर लिया अबतो हद हो चुकी बार बार धरना प्रदर्शन के बावजूद भी सरकार आँख कान मुंदकर बैठी है संघर्ष समिति ने दादूपुर नलवी नहर के साथ साथ चतंग नदी वाले राक्षी नदी का मुद्दा भी उठाया कि उनकी सफाई कर उनके किनारों क़ो मजबूत किया जाये ताकि पानी किनारों से बाहर ना निकले और जिन किसानों कि फसलें ख़राब हुई हैँ जल्द उनको चालिस हजार रु प्रति एकड़ का मुआवजा दिया जाये औऱ पशुओं के लिए चारे का इंतजाम कराया जाये राजेश दहिया ने कहा कि हमें सभी किसानों कि चिंता हैँ वो सभी हमारे भाई हैं हम सरकार से पुरजोर मांग करते हैं कि दादूपुर नलवी नहर क़ो भी जल्द चलाया जाये और चतंग व राक्षी नदी क़ो भी मजबूत किया जाये ताकि भविष्य में आने वाली बाढ़ से इलाके क़ो बचाया जा सके अगर सरकार किसानों कि मांगो क़ो नहीं मानती है तो आने वाले चुनाव में भाजपा के किसी भी नुमाइंदे क़ो किसी गाँव में नहीं घुसने देंगे और दलबल के साथ गाँव गाँव जाकर मौजूदा सरकार के खिलफ लोगों से वोट करने कि अपील करेंगे उत्तरी हरियाणा के किसानों के साथ हो रहे भेदभाव क़ो लेकर किसानों क़ो जागरूक किया जायेगा इस अवसर कश्मीर सिंह,ईश्वर कम्बोज,अर्जुन सुढैल,पवन कम्बोज,अशोक कम्बोज,कृष्ण सैनी,सोमनाथ सैनी,विजय सैनी,सतीश प्रजापत,सरदार जगमाल सिंह,रामपाल राणा,वेदपाल राणा,जसवंत राणा,सरदार सर्दुल सिंह,अमरजीत,राजकुमार,दलबीर सिंह,अनिल कुमार, आदि भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *