पति खोने के पश्चात आशियाने की छत भी खोई खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर महिला ने प्रशासन से लगाई गुहार। गांव में आ रहे दूषित पानी से ग्रामीण परेशान

आर पी डब्लू न्यूज/ मंडल ब्यूरो प्रमुख राजीव मेहता
यमुनानगर 18 जुलाई:- गाँव सुढ़ैल में एक विधवा महिला की छत गिर गई जिससे महिला का रो-रोकर बुरा हाल है और उसमें प्रशासन से छत मुहैया कराने की मांग की है।

दूसरी और गांव में दूषित पानी की सप्लाई होने से ग्रामीणों में गुस्सा है तथा उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि स्वच्छ पानी की सप्लाई की जाए। यमुनानगर में यमुना के रौद्र रूप से जहां बाढ़ के चलते गर्मी में पहले ही परेशानी का दंश झेल रहे हैं वहीं यमुनानगर के सुदैल गांव में दूषित पानी की सप्लाई से ग्रामीण परेशान हैं लोगों का कहना है कि पानी में मिट्टी, रेत आ रही है क्योंकि गांव का ट्युवबेल बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है तथा शायद कहीं पाइप भी लीक हो गया जिसके चलते रेत व गंदगी से युक्त पानी की सप्लाई हो रही है। ऐसा पानी पीने से बीमारियां हो सकती हैं। दूसरी ओर इसी गांव की एक महिला के आशियाने की छत भी गिर गई जिससे महिला का रो-रोकर बुरा हाल है महिला ने बातचीत में प्रशासन से मांग की कि उसके पति की पहले ही मौत हो चुकी है बेटा है नहीं एक लड़की है कमाने वाला कोई नहीं है इसलिए उसे छत मुहैया कराई जाए।