खंड रादौर के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने 2 माह के वेतन ना मिलने पर गुरुवार को लघु सचिवालय पर इकठ्ठा होकर प्रदर्शन कर जिला विकास एवम पंचायत अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा

आर पी डब्लू न्यूज/ मंडल ब्यूरो प्रमुख राजीव मेहता

यमुनानगर 27 जुलाई:- खंड रादौर के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने 2 माह के वेतन ना मिलने पर गुरुवार को लघु सचिवालय पर इकठ्ठा होकर प्रदर्शन कर जिला विकास एवम पंचायत अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश महासचिव बालक राम ने कहा कि रादौर खंड अधिकारी ने एक पत्र जारी किया है जिसमें गांव के सरपंच से पहले अपनी ड्यूटी की रजिस्टर में हाजरी लगवाएं और उसके बाद वो हाजिरी रजिस्टर खंड अधिकारी के पास जमा करवाएं । उसके बाद ही उनका वेतन जारी होगा। उन्होंने कहा कि यह सरासर गलत है। इससे पहले भी यह बात एक बार उठी थी। लेकिन हमारी यूनियन के शीर्ष पदाधिकारियों द्वारा सरकार से बातचीत होने के बाद यह फैसला सरकार द्वारा वापस ले लिया गया था। उन्होंने कहा कि यह पत्र केवल खंड अधिकारी रादौर के द्वारा जारी किया गया है। जिसके तहत हमें 2 महीने का वेतन नहीं मिला है।
उन्होंने कहा कि यमुनानगर जिले के बाकी खंड में काम कर रहे कर्मियों को वेतन दिया जा रहा है। लेकिन खंड रादौर और जगाधरी इन दो खंडों में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को 2 महीने का वेतन नहीं दिया गया है।

उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि खंड अधिकारी अपने इस आदेश को वापिस लें। और इस तरह के पत्र जारी ना करें। अगर कोई सरकार के ऐसे आदेश जारी हुए हो तो हमें बताएं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का वेतन उनके खाते में अविलंब डालें।
भारतीय मजदूर संघ के जिला महा मंत्री आशीष धीमान ने कहा कि खंड अधिकारी द्वारा इस तरह से पत्र जारी करना गलत है। और हम इसकी निंदा करते है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर खंड अधिकारी इसे तुरंत वापिस लेकर वेतन जारी नही करते है। तो शीघ्र ही उनके खिलाफ एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल रहे।