यमुनानगर के रतनगढ़ माजरा गांव में तेंदुआ दिखने से सनसनी, गांव में कई जगह चीता के पैर के निशान

आर पी डब्लू न्यूज/ मंडल ब्यूरो प्रमुख राजीव मेहता
यमुनानगर 31 जुलाई:- यमुनानगर के रतनगढ़ माजरा गांव में तेंदुआ दिखने से सनसनी फैल गई । गांव में कई जगह चीता के पैर के निशान मिले हैं जिससे अब गांव में खौफ का माहौल बना हुआ है । गांव के लोग खेतों में जाने से भी अब कतरा रहे हैं ।

तो वही कुंजल जाटान में भी तेंदुआ देखे जाने की बात सामने आ रही है। इस गांव में पशुओं का बाड़ा है जिस पर जब मजदूर वहां काम कर रहे थे तो अचानक से पशुओं के घर की दीवार पर इस तेंदुए को चढ़ा हुआ देखा गया और उसकी एक वीडियो भी अब वायरल हो रही है जोके कुंजल जाटान की वीडियो होने का दावा किया जा रहा है ।
ग्रामीण मनमोहन सिंह ने बताया कि गांव में कई जगह तेंदुआ होने के निशान मिले हैं । कई जगह चीता के पैरों के निशान मिले हैं, जिससे अब गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है और वह खेतों में जाते हुए भी डर रहे हैं इसलिए अब कई लोग इकट्ठा होकर खेतों में जाते हैं । ग्रामीणों ने इसकी सूचना जंगलात विभाग को भी दे दी है ।