March 15, 2025

गुरु नानक खालसा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने मनाया विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस

0
Sponsored

आर पी डब्ल्यू न्यूज/ राजीव मेहता


यमुनानगर 11 अक्टूबर :- गुरु नानक खालसा  ग्रुप ऑफ  इंस्टीट्यूशंस मे विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया है| इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम संस्था के सीओओ डॉ पीर गुलाम नबी द्वारा आए हुए मुख्य मेहमान मिस अनिका कुमार विशिष्ट एवं  मिस सारा कौर का स्वागत किया गया, जोकि मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञ है। इसके पश्चात उन्होंने आए हुए सभी विद्यार्थियों को मानसिक संतुलन बनाए रखने एवं तनाव से मुक्त रहने के लिए कुछ उपाय बताएं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुश्री संयम मराठा (सीएसआर हेड जमना ऑटो लिमिटेड),डॉ हरिंदर सिंह कग, प्रिंसिपल गुरु नानक खालसा कॉलेज ,डॉ अमित जोशी, डायरेक्टर जीएनके आईटीएम ,डॉ कुमार गौरव प्रिंसिपल जीजीएस कॉप सभी विभाग्य विभाग के अध्यक्ष अध्यक्षों एवं विशिष्ट अध्यापकों ने भाग लिया।

Sponsored

सर्वप्रथम अनिका कुमार वशिष्ठ द्वारा आए हुए सभी विद्यार्थियों को डिप्रेशन स्ट्रेस मेंटल हेल्थ जैसे गम्भीर विषयों से अवगत कराया तथा यह बताया कि एब्नार्मल होना नॉर्मल होना जैसा है लेकिन नॉर्मल व्यक्ति हमेशा कोई ना कोई बड़ा क्राइम करते हैं उन्होंने साइकोलॉजी के तीन प्रमुख एजेंडा के बारे में बताया तत्पश्चात उन्होंने सभी विद्यार्थियों के साथ एक एक्टिविटी की जिसमें उन्होंने  नकारात्मक फीडबैकएवं उसके अन्य व्यक्तियों के साथ रिलेशनशिप की व्याख्या की तत्पश्चात उन्होंने बताया कि सिगरेट पीना धूम्रपान शराब का सेवन करना एवं नशीले पदार्थों का सेवन करना मनुष्य को पूरे तरीके से नष्ट कर देता है उसके ऊपर अपना नियंत्रण बहुत जरूरी है जिसके लिए उन्होंने कुछ विशेष बुक्स किताबों के बारे में बताया इसके तुरंत बाद विद्यार्थियों द्वारा तीनों संस्थानों खालसा कॉलेज, जीएनसी आईटीएम,फार्मेसी कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए जिसमें मुख्य रूप से मानसिक वेदना और उसके समाधानों से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया तत्पश्चात सारा कौर आज की दूसरी एक्सपर्ट के द्वारा जेंडर इक्वलिटी एवं महिलाओं के मानसिक हेल्थ पर अपने विचार साझा किए, उन्होंने कुछ अच्छे हारमोंस जो हमें  खुश रख सकते हैं , के विषय में अवगत कराया। अगर आप सब यह चाहते हैं कि आपके यहां घर पर रहने वाली महिलाएं खुश रहे तो उसके लिए पुरुषों को भी महिलाओं की मदद करनी चाहिए। उनकी समस्याओं को सुनना चाहिए और उनके साथ काम में उनकी मदद करनी चाहिएतत्पश्चात उन्होंने कहा कि यदि यहां के विद्यार्थी एवं शिक्षक चाहते हैं तो हम यहां एक ऐसा केंद्र भी शुरू कर सकते हैं जहां पर हम विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की समस्याओं को काउंसलिंग के मदद से ठीक कर सकते हैं। तत्पश्चातडॉक्टर संजय अरोड़ा द्वारा अपने विचार सांझा किए गए तथा विद्यार्थियों को नशा एवं नशे से संबंधित सभी नशीले पदार्थों से दूर रहने की सलाह दी। अंत में नुक्कड़ नाटक में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। प्रथम स्थान जीएनसी आईटीएम के विद्यार्थियों, द्वितीय स्थान फार्मेसी कॉलेज के विद्यार्थियों, तृतीय स्थान खालसा कॉलेज के विद्यार्थियों को प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *