सेक्टर-1 महाविद्यालय में पर्यावरण संरक्षण के लिए रैली का आयोजन

आर पी डब्लू न्यूज/ प्रीति धारा
पंचकूला 9 नवंबर:- सेक्टर-1 स्थित राजकीय महाविद्यालय के भूगोल व भू-गर्भ विज्ञान विभाग ने दीपावली के उपलक्ष्य में इकोक्लब व डिजास्टर मैनेजमेंट सैल के सहयोग से प्रदूषण मुक्त पृथ्वी पर आधारित रैली और पोस्टर मेकिंग, स्लॉगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया।महाविद्यालय के प्राचार्य यशपाल सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया। उन्होनें विद्यार्थियों से ग्रीन दिवाली मानने का आह्वान किया। यह रैली सेक्टर-1 से सेक्टर-5 होते हुए महाविद्यालय प्रांगण में पहुँची।
कॉलेज के प्राध्यापक हरि राम कौशिक,सरिता बिश्नोई, डॉ नीरज, दीपक, रेखा पुनिया व प्रीति ने रैली में विद्यार्थियों के साथ मिल कर लोगों को प्रदूषण मुक़्त दिवाली मनाने के लिए जागरुक किया ।
इसी दौरान महाविद्यालय में आयोजित किए गए स्लोगन राइटिंग में सिमरन नें प्रथम व प्रीत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में नाज़िया प्रथम, निम्रता द्वितीय व अक्षित एवं शिवानी नें तृतीय स्थान पर रहे।
निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ सीमा सिंह, डॉ रोहतास गोदारा, डॉ सज्जन नैन व डॉ अद्वितीय खुराना नें निभाई।
महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब द्वारा एचआईवी और एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। राज्य स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग की ओर से नेहा गुप्ता और नीलम कुमारी ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को एड्स की रोकथाम और एचआईवी के प्रति जागरूक किया।