बारिश और तेज आंधी के कारण टूटे पेड़ से हुआ सड़क हादसा, मौके पर हुई मौत

आर पी डबल्यू न्यूज़ / पी के सिंह भारतीय

चण्डीगढ़/ कैथल 26 अगस्त 2024:-
कलायत के पास खेड़ी लाम्बा के पास हुआ हादसा।बड़े दुखी हृदय के साथ सूचित किया जाता है कि विकास पुत्र रामपाल निवासी दूब्बल कैथल । जिनका आज तकरीबन 8 बजे सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण अपनी आखिरी सांसे ली। अपनी हीरो HF Deluxe मोटरसाइकिल HR83A0983 से गांव से कलायत वाले घर जा रहा था । तेज बारिश और तूफान के कारण बबूल के पेड़ की मोटी टहनी(ढाला) जोकि रोड पर पड़ा था। उसमे टक्कर लगने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई और डायल 112 और एंबुलेंस ने मौके पर जाकर देखा तो इनमे सांसे नहीं बची थी जिस कारण मौके पर जांच अधिकारी और थाना प्रभारी ने पहुंच कर बॉडी का पंचनामा किया। लेकिन एंबुलेंस ने बॉडी वही छोड़ दी और निजी वाहन से बॉडी को हस्पताल लाया गया और डॉक्टर ने भी मृत घोषित कर दिया और बॉडी को मिनी पीजीआई कैथल ले जाया गया है जहां पर बॉडी को मोर्चरी में रखा जाएगा और कल उनका पोस्टमार्डम कर बॉडी को उनके परिवार वालों को सौप दिया जायेगा।