October 17, 2024

बंद पड़ी फैक्ट्री से हानिकारक धुआ निकलने से गांव के लोग परेशान।

0
Sponsored

चंडीगढ़/ मारूपुर 19 अप्रैल

जिला यमुनानगर खंड रादौर के गांव मारूपुर के पास लगी आर्टिस लैमिनेट कृष्णा प्लाईवुड बिग बिग और बंद पड़े मित्तल प्लाई की फैक्ट्रियों से निकल रहे धुआँ के कारण ग्राम वासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर गांव वासियों ने परेशान होकर सीएम विंडो पर शिकायत दी। गांव मारूपुर के तेजपाल, मुकेश, कृष्ण, रामसरण ,निशांत ,अक्षय कुमार, अनुज कुमार, सचिन ,कंवरपाल, राकेश राणा ,कर्ण सिंह ,सुरेश कुमार ,प्रेमपाल, जोगिंदर पाल, महिपाल, रोशनलाल, यशपाल ,रामकुमार आदि ने बताया कि गांव के पास लगी प्लाई और सनमाइका बनाने की फैक्ट्रीयों की चिमनी से निकल रहे दुबे के कारण गांव का वातावरण दूषित हो रहा है । जिससे समस्त गांव वासी परेशान हो रहे हैंदूसरी ओर बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। मामला यहीं पर शांत नहीं होता फैक्ट्री की चिमनी से धूएं के साथ साथ केमिकल युक्त अवशेष भी निकल रहे हैं जो किसानों के खेतों में गिर कर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं ।जिनसे भूमि का बंजर होने का खतरा भी बना हुआ है मामले के बारे में कई बार फैक्ट्री संचालक को अवगत करा चुके हैं । लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई परेशान होकर लोगों ने सीएम विंडो पर शिकायत देनी पड़ी जिस पर भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
मामले के बारे में पोलूशन विभाग के अधिकारी निर्मल सिंह से बात करने पर बताया कि सीएम विंडो के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई है जिसके बारे में गांव में जाकर जांच कर चुके हैं लेकिन शिकायतकर्ता मौके पर नहीं आ सके दोबारा से विजिट करा कर शिकायतकर्ता को बुलाया जाएगा। और किसी भी तरह की कमी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed