October 20, 2024

कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच शुरू हुई एच सी एस की परीक्षा,,,,,
सुरक्षा के मद्देनजर जिले में धारा 144 लागू–

1
Sponsored

चंडीगढ़/रेवाड़ी -24जुलाई


कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच शुरू हुई एच सी एस की परीक्षा,,,,,
सुरक्षा के मद्देनजर जिले में धारा 144 लागू–
– रेवाड़ी में 35 केंद्रों पर 10हजार 680 परीक्षार्थी देंगे एच सी एस की परीक्षा—
परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम एक्टिव–
परीक्षा प्रातः: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा सायं कालीन सत्र में दोपहर बाद 3 बजे से सायं 5 बजे तक की जाएगी आयोजित—
परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे व जैमर की व्यवस्था–

ये तस्वीरें हैं रेवाडी के निजी स्कूलों की जहाँ आज सुबह दस बजे एच सी एस के पहले सत्र की परीक्षा कड़े सुरक्षा प्रबन्धों के बीच शुरू हुई। परीक्षा को नकल रहित बनाने के लिए परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस के पुख्ता प्रबंध देखने को मिले। रेवाड़ी में दो सत्रों में होने वाली इस परीक्षा के लिए कुल 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमे प्रदेशभर से आये 10हजार 680 परीक्षार्थी दे रहे हैं एच सी एस की परीक्षा। परीक्षार्थियों की पूरी चैकिंग के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्रों के अंदर जाने दिया गया। परीक्षा की शांतिपूर्ण तरीक़े से सम्पन्न करने के लिए जिले में धारा 144 लगाई गई और इन परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटोस्टेट ओर सायबर कैफे पूर्ण रूप से बंद रखे गए।

Sponsored
परीक्षार्थी


इस संदर्भ में पानीपत से परीक्षा देने वह पहुंची एक स्टूडेंट ने कहा कि भले ही यह परीक्षा काफी मुश्किल है लेकिन दिल से दी गई हर परीक्षा सफल होती है, परीक्षा का डर तो इन्हें भी सता रहा है लेकिन यह भी सत्य है कि डर के आगे ही जीत होती है।

1 thought on “कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच शुरू हुई एच सी एस की परीक्षा,,,,,
सुरक्षा के मद्देनजर जिले में धारा 144 लागू–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed