लाजपतराय काम्प्लेक्स कैथल में लाला लाजपतराय जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई
आर पी डब्लू न्यूज/सुशील शर्मा
कैथल- 28 जनवरी :- लाला लाजपतराय काम्प्लेक्स कैथल में लाला लाजपतराय जयंती बड़ी धूमधाम से बनाई गई। देश भक्ति गीतों का गुणगान किया जिसमे मुख्यअतिथि लाजपत रॉय सिंगला समाजसेवी व कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा युवा जिलासचिव गगन बंसल ने दीप प्राज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किये । लाजपत सिंगला ने कहा लाला लाजपत,भगतसिंह, राजगुरु,चंद्र शेखर आजाद का बलिदान देश के लिये सबसे बड़ा योगदान रहा है।
गगन बंसल ने लाला लाजपतराय जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लाला का जन्म 28 जनवरी 1865 में मोगा जिले के डुडीके गाँव मे अपने नानके में हुआ वे “पंजाब ऐ शेर” कहलाते थे वे बड़े ओजस्वी वक्ता ओर उच्च कोटि के देश भक्त थे उन्होंने देश के लिये कठिन से कठिन यातनाये भोगी है उनका नाम उसके त्याग ओर बलिदान के लिए सदा अमर रहता है देश के सच्चे समाजसेवक थे उन्हें लौह पुरुष के रूप में याद किया जाता है।अंतिम सांस तक अग्रेजो से देश की आजादी के लिये लड़ते लड़ते भारत माता की माला के मोती बने।हमे उनके दिखाये मार्ग पर चलना चाइए।इस मौके पर सोमनाथ बंसल,लाजपत सिंगला,गगन बंसल,कुलदीप धर्मपुरा, वीरेंदर सिंगला ,रविंदर गोयल,ऋषि,गुलशन मित्तल,महाबीर गर्ग,चंद्र प्रकाश, राजिंदर बंसल,गौरव प्रदीप बंसल अनेको युवाओं ने भाग लिया समाजसेवी वट्रैफिक वेलफेयर फाउंडेशन डिस्ट्रिक्ट प्रधान लाजपत राय सिंगला ने बताया है कि करोना महामारी मैं वैक्सीन कैंप लगवा कर लोगों को जागरूक किया उन्होंने 46 वी बार रक्त दान देने पर फल वितरित करने पर तमाम समाजिक कार्यों को देखते हुए गणतंत्र दिवस के 73 में दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि श्रम मंत्री अनूप धानक जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर मनीष कटवाड़ जेजेपी नेता रामफल मलिक बिजली बोर्ड की डायरेक्टर ज्योति सैनी श्याम जी सुंदर बंसल एडीसी सोमवार तक एसडीम रणबीर लोहान सीओ सुरेश रवीश अमित कुमार डीडीपीओ रणबीर धीमान तहसीलदार सुदेश मेहरा तमाम पदाधिकारियों द्वारा समाजसेवी लाजपत राय सिंगला को लगातार सम्मानित किया गया इस मौके पर आए सभी मुख्य अतिथि सभी पदाधिकारी सभी मीडिया और शहर के आए हुए लोग स्कूल के टीचर वबच्चे सभी का धन्यवाद किया उन्होंने बताया कि मैं सामाजिक कार्य लगातार करता रहूंगा इस मौके पर तमाम अधिकारी और शहर के लोग मौजूद थे