October 20, 2024

बल्लभगढ़ की त्रिखा कॉलोनी में आम सुविधाओं के लिए सड़कों पर उतरी जनता।

0
Sponsored

आर  पी डब्लू  न्यूज़


बल्लभगढ़ 7 सितंबर:- तिरखा कॉलोनी में स्वच्छ भारत अभियान फेल होता हुआ नजर आ रहा है प्रदर्शन करते लोग तिरखा कॉलोनी के रहने वाले हैं जिन्हें आज तक मूलभूत सुविधाएं ही नहीं मिल पाए हैं इन लोगों का साफ तौर पर कहना है कि नेता इनसे वोट तो बटोर ले जाते हैं लेकिन सुविधाओं के नाम पर जीरो बटे सन्नाटा देखने को मिलता है।

Sponsored

दिखाई दे रहा नजारा बल्लभगढ़ की त्रिखा कॉलोनी का है जहां पर तमाम महिला व पुरुष आम सुविधाओं के लिए सड़कों पर उतरते आप देख पा रहे हैं। यहां पर गंदगी के इतने अंबार लगे हैं जिससे घरों में बीमारियां फैलना शुरू हो गए हैं। लेकिन नगर निगम के निकम्बे पन से परेशान होकर आज आम नागरिक सड़कों पर दिख रहा है। वही सड़कों की बात करें तो यह सड़क कॉलोनी बनने के समय की उसके बाद से अभी तक इस कॉलोनी में दोबारा कोई रोड नहीं बन पाई है मानसून का समय चला हुआ है उसके बावजूद सफाई व्यवस्था तार-तार होती दिखाई दे रही है।  जिससे साफ तौर पर यहां के निवासियों ने बताया की बीमारियां फैलना शुरू हो गई हैं जहां पर मक्खी मच्छरों की वजह से लोगों का रहना तक दूभर हो जाता है और बारिश के मौसम में सड़कों से आवागमन भी बाधित हो जाता है क्योंकि सड़के ना बनने से यहां पर घोटू घोटू पानी जमा हो जाता है जिससे लोगों को कई दिनों तक सुविधा का सामना करना पड़ता है। साफ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो यह सड़क को जाम कर के अपना प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed