October 18, 2024

ऐतिहासिक मेला कपाल मोचन शुरू मंडल, आयक्त रेनू फुलिया ने किया उद्घाटन

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/राजीव मेहता


राम स्वरूप महाराज
ऐतिहासिक मेला कपाल मोचन शुरू मंडल
आयुक्त रेनू फुलिया ने किया उद्घाटन
भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
सीसीटीवी से रहेगी असामाजिक तत्वों पर नजर

यमुनानगर 4 नवंबर:- साधुओं के शाही स्नान के साथ यमुनानगर में ऐतिहासिक राज्यसरीय मेला कपाल मोचन आज से शुरू हो गया। इस मेले का एवं विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी का उद्घाटन अंबाला मंडल की आयुक्त रेनू फुलिया ने किया।

Sponsored
रेनू पुलिया अंबाला मंडल आयुक्त

यमुनानगर के बिलासपुर के कपाल मोचन मेले में सबसे पहले साधुओं ने पूजा अर्चना के साथ स्नान शुरू किया। इस अवसर पर साधुओं ने मेले के महत्व पर प्रकाश डाला। अंबाला मंडल आयुक्त रेनू पुलिया ने इस अवसर पर कहा कि मेला दिन प्रतिदिन उन्नति एवं प्रगति की तरफ है। वर्ष 2000 में मेले में कम संख्या में श्रद्धालु आते थे। लेकिन अब भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। उस समय साधन कम थे। इस समय साधन सबके पास है। उन्होंने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिला प्रशासन के सभी अधिकारी श्रद्धालुओं का हर तरह से स्वागत सत्कार करेंगे।

इस राज्य स्तरीय मेले में जहां हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी लगाई गई है वही हरियाणा संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। यह कार्यक्रम लगातार 5 दिन तक आयोजित किए जाते रहेंगे। मेले में आने वाले श्रद्धालु जहां विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर रहे हैं वहीं दीप दान करके अपने परिवार व समाज की मंगल कामना कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed