गांव पाडला के सरकारी स्कूल में एक चौकीदार की हत्या कर दी

आर पी डब्लू न्यूज/ सुशील शर्मा
कैथल 14 दिसंबर:- कल रात गांव पाडला के सरकारी स्कूल में एक चौकीदार की हत्या कर दी गई। 15 साल से चौकीदार पाडला स्कूल में कार्यरत था चौकीदार का नाम रामशरण बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बॉडी को अपने कब्जे में ले लिया वह कार्रवाई में जुट गई फॉरोसीक टीम भी मौके पर पहुंच गई।