किताब नहीं लाने पर बच्चे की पिटाई, तीन टांके आये

आर पी डब्लू न्यूज़/धर्मेंद्र अदलखा
अलवर , जनवरी 20:-अलवर जिले के बानसूर के आरसीआई स्कूल में दसवीं कक्षा में पढऩे वाले बच्चे के साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। घायल विद्यार्थी राजेश गुर्जर ने बताया कि वह किसी विषय की किताब नहीं लाया था तथा अगले दिन लाने को जब कहा तो टीचर आक्रोशित हो गए और टीचर ने बच्चे के साथ बेरहमी से मारपीट की वहीं मारपीट में विद्यार्थी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे बानसूर के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। विद्यार्थी के सिर पर चार टांके आए हैं। घायल विधार्थी राजेश गुर्जर उम्र 16 साल निवासी मीरापुर का इलाज किया जा रहा है। परिजनों ने बताया कि विद्यार्थी के मारपीट के दौरान आंख बच गई।