October 14, 2024

गणतंत्र दिवस समारोह आज, 53 प्रतिभाएं होंगी सममानित

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/धर्मेंद्र अदलखा


अलवर, जनवरी 25:-स्थानीय इन्दिरा गांधी स्टेडियम पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्रा दिवस समारोह में मुख्य अतिथि उद्योग एवं वाणिज्य मंत्राी श्रीमती शकुन्तला रावत ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी लेंगे। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण होगा। इसके बाद मुखय अतिथि की ओर से परेड निरीक्षण, पथ संचरण व सलामी ली जाएगी। समारोह में महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन, स्वतंत्रता सेनानियों तथा युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की वीरांगनाओं का सम्मान किया जाएगा। वहीं पुलिस बैंड एवं सेना बैंड का प्रदर्शन एवं विभिन्न विभागों की ओर से झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। यह होंगे सममानित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर इंदिरा गांधी स्टेडियम में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुन्तला रावत जिला प्रशासन की ओर से 53 प्रतिभाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सममानित करेंगी। जिला कलकटर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि लोक कलाकार प्रवीण प्रजापत , कनिष्ठ सहायक भारत प्राचीन , मेवात आवासी विद्यालय खानपुर मेवान की प्रधानाध्यापिका डॉ. सोनू यादव , पूर्व सैनिक लीग किशनगढबास के अध्यक्ष सूबेदार मेजर शेरसिंह यादव, सूबेदार मेजर राजेन्द्र सिंह नरूका , निजी सहायक पुलिस अधीक्षक वेदप्रकाश , पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वरिष्ठ सहायक हरीश चन्द शर्मा , बागवान धनसिंह फ्, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में सहायक कर्मचारी राधेश्याम बैरवा , सौरभ शर्मा को वृक्षारोपण करने में उत्कृष्ट योगदान, लेखा अधिकारी रजनेश कुमार , सहायक वनपाल मदनलाल, जिला उद्योग केंद्र के सहायक प्रशासनिक अधिकारी कृष्ण कुमार शर्मा , विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय के सहायक लेखा अधिकारी द्वितीय मनीष चौधरी , आरटीओ कार्यालय में परिवहन निरीक्षक समुन्द्र सिंह कोठारी , पशुपालन विभाग के भगतराम मीना , जिला परिषद के सहायक विकास अधिकारी बृजेश कुमार पटेल , डीओआईटी के सहायक प्रोग्रामर ओमप्रकाश जांगिड को , महिला अधिकारिता विभाग में ब्लॉक पर्यवेक्षक श्रीमती पूजा शर्मा को विभागीय योजनाओं के संपादन में उल्लेखनीय योगदान नगर विकास न्यास की कनिष्ठ सहायक मगन शर्मा , रा.उ.मा.वि इन्द्रा कॉलोनी तसई के कार्यवाहक प्राचार्य सोहनलाल जाट , कृषि उपज मंडी खैरथल के सचिव सुरेन्द्र कुमार सैनी को उत्कृष्ट कार्य संपादन, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में संविदाकर्मी मुकेश चन्द साहू, रवि सैनी को जूनियर एशियन यूथ बॉकिसंग चैम्पियनशिप में रजत पदक, बॉकसर सुनील कुमार को जूनियर नेशनल बॉकिसंग चैमिपयनशिप में कांस्य पदक, बाकसर दिशा गौड को जूनियर नेशनल बॉकिसंग चैम्पियनशिप में कांस्य पदक, जिमनास्ट दीपक सैनी को खेलों इंडिया यूथ गेम में रजत पदक, जिमनास्ट देवेन्द्र सैनी को जूनियर नेशनल जिमनास्टिक प्रतियोगिता में रजत पदक, कंचन सैनी को योगा में शीर्षासन में गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड, तीरंदाज हर्षवर्धन सिंह राठौड को नेशनल तीरंदाजी चैमिपयनशिप में रजत पदक, टीना शर्मा को जूडो में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैम्पियनशिप में कांस्य पदक, तीरंदाज अनुज कुमार को राष्ट्रीय खेलों में दो कांस्य पदक, तीरंदाज लक्ष्य यादव को मिनी तीरंदाजी नेशनल चैमिपयनशिप में स्वर्ण पदक, सुजल जुनेजा को शूटिंग बॉल में जूनियर नेशनल शूटिंगबॉल प्रतियोगिता में रजत पदक, अंजलि को तलवारबाजी में राजस्थान स्टेट फैन्सिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक, वेटलिफ्टर सलोनी सैनी को नेशनल वेटलिफिटंग चैमिपयनशिप में भाग लेने, वेटलिफटर मुस्कान सैनी को नेशनल वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में भाग लेने, तलवारबाज श्री वैभव दहिया को राजस्थान स्टेट फैनसिंग चैमिपयनशिप में कांस्य पदक, तलवारबाज गौरी जांगिड को 5वीं चाइल्ड व 11वीं मिनी नेशनल फैन्सिंग चैमिपयनशिप में भाग लेने, तलवारबाज कशवी चौधरी को 5वीं चाइल्ड व 11वीं मिनी नेशनल फैन्सिंग चैम्पियनशिप में भाग लेने, तलवारबाज अंकित कुमार को राष्ट्रीय फैन्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल, तलवारबाज तुषार पहल को राजस्थान स्टेट फैन्सिंग चैमिपयनशिप में कांस्य पदक, सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप सिंह को शैक्षणिक साहित्यिक एवं बाल संरक्षण के क्षेत्र मे सराहनीय कार्य करने, लोक कलाकार सलामुदीन को अलीबख्श ख्याल गायन, पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक टीना यादव को मत्स्य उत्सव के आयोजन में उत्कृष्ट कार्य, कर्मचारी मोहसिन खान को जनसुनवाई के दौरान जन आधार से संबंधित परिवादों का ऑनलाइन माध्यम से निस्तारण में उत्कृष्ट कार्य, न्याय शाखा में कार्यरत अमित यादव को निष्ठापूर्वक कार्य संपादित करने, सहायक औषधि नियंत्रक जितेन्द्र कुमार मीणा को विभागीय दायित्वों का निष्ठापूर्वक संपादन, उप कोष पेंशन कार्यलय के सहायक लेखा अधिकारी द्वितीय विमल

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed