80 वर्षीय वृद्धा की मौत, अपने ही घर में बंद कमरे में मिला शव

आर पी डब्लू न्यूज़/धमेंद्र अदलखा
अलवर, जनवरी 29:-जिले के सदर थाना अंतर्गत स्थानीय ग्राम चांदोली में एक 80 वर्षीय वृद्धा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई वही चांदोली निवासी 80 वर्षीय वृद्धा कौशल्या देवी अपने ही घर में बंद कमरे में मिली जहां बाहर से ताला लगा हुआ था वही शव से दुर्गंध आने के बाद परिजनों और ग्रामीणों द्वारा ताला तोड़कर देखा तो कौशल्या देवी मृत अवस्था में मिली मृतका के लड़के ने बताया कि 80 वर्षीय

कौशल्या धोबी के 4 बच्चे हैं जिनमें दो लड़के गुडगांव में है जिनकी शादी हो चुकी है वही दो लड़कियों की भी शादी हो चुकी है कौशल्या देवी गांव में अकेले रहती है वही पेंशन पर ही अपना भरण पोषण करती है पिछले 5 दिनों से वह ना तो कहीं गांव में नजर आई और ना ही उसके द्वारा बेटी के द्वारा किया गया फोन उठाया गया जिस पर शक होने पर जब घर पहुंचे तो ताला तोड़कर देखा तो कौशल्या देवी मृत अवस्था में थी और रजाई ओढ़े हुए थी लेकिन बाहर से ताला लगा होने को लेकर पुलिस संदेह की दृष्टि से जांच में जुटी हुई है ।