महंगी मोटरसाइकिल चोरी कर उसकी पहचान मिटाकर बेचने वाले गिरोह पकड़ा

आर पी डब्लू न्यूज़/धर्मेंद्र अदलखा

अलवर , जनवरी 31:- अलवर शहर में अरावली थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो आए दिन महंगी मोटरसाइकिलों की चोरी कर उसकी पहचान मिटा उसे बेच देता था। इस गिरोह पर प्रदेश के कई थानों में मुकदमें दर्ज हैं।जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि शहर में दुपहिया वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए अतिरिकत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरेश खीची और पुलिस निरीक्षक अरावली विहार जहीर अबबास के नेतृत्व में डीएसटी टीम गठित की गई थी। दिसंबर माह में पुनीत गोड निवासी प्लाट काला कुआ जयपुर रोड ने अरावली विहार थाने में एक मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस टीम ने मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुये वहां लगे सीसीटीवी कैमरो की फु टेज के आधार पर टीम ने आरोपीयों को चिन्हत कर उनकी तलाश की और उनके बारे में सूचना संकलित की गई जिन्हें कई माह की रेकी के बाद पकड़ा जा सका।ऐसे करते हैं दुपहिया वाहनों की चोरी- शातिर चोर घरो की पार्किंग व सूने व बंद मकानो से मोटर साईकिल चोरी करते है और उन्हे सस्ते दामो मे बेच देते है ।

मोटरसाईकिल के पार्टसों को चेंज कर उनकी पहचान वाले नंबरो को मिटा देते है। ये चोर अपने नशे व मौज के लिए मंहगी मोटरसाईकिल को बेहद ही सस्ते दामो मे बेच देते है और उनके पार्टस चेज कर देते हैं।पुलिस ने वाहन चोरी श्मशेर सिंह उम्र 19 वर्षीय निवासी अकबरपुर, जगदीश पुत्र पाल सिंह जाति रायसिख उम्र 22 साल निवासी जोतषत्रु दीन थाना गोपालगढ जिला भरतपुर, गुरमीत सिह उर्फ काली पुत्र पूरण सिंह जाति रायसिख उम्र 20 साल निवासी गढसेतकी थाना सीकरी जिला भरतपुर को गिरफतार किया है। इनसे बिना नंबर की मोटरसाइकिल और बुलेट मोटरसाइकिल के पार्टस बरामद किए हैं। इस टीम में हैड कांस्टेबल हेमराज व समय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।