विश्व कैंसर दिवस पर सरकारी चिकित्सालय में कैंसर रोकथाम को लेकर प्रदर्शनी

आर पी डब्लू न्यूज़/धर्मेंद्र अदलखा
अलवर, फरवरी 4:- विश्व कैंसर दिवस पर शनिवार को अलवर जिले के सबसे बड़े सरकारी चिकित्सालय राजीव गांधी अस्पताल में कैंसर रोकथाम व कैंसर से जुड़े तंबाकू उत्पाद को लेकर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें अलवर जिले से जुड़े प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित राजीव गांधी अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सुनील चौहान वह कैंसर स्पेशलिस्ट चिकित्सक सहित नर्सिंग स्कूल से जुड़े बालक बालिकाएं मौजूद रहे कार्यक्रम के दौरान जहां कैंसर पीड़ित रोगियों को भी इस रोग से लड़ने को लेकर प्रोत्साहित किया गया वहीं प्रदर्शनी में विजेता रहे नर्सिंग इंस्टिट्यूट से जुड़े बालक बालिकाओं को मौके पर ही सम्मानित किया गया इस दौरान हमारे संवाददाता ने कैंसर से जुड़े मुख्य कारण तंबाकू उत्पाद रोकथाम को लेकर मौके पर मौजूद महिला चिकित्सक से खास बातचीत की ।