October 21, 2024

कीर्तन दरबार के बाद हुआ संतो का भंडारा,देश ही नहीं विदेशो से आए श्रदालु

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/धर्मेंद्र अदलखा


अलवर, 14 फरवरी:- 99 वे गुरुमुख सममेलन के उपलक्ष्य में मंगलवार को मनुमार्ग स्थित गुरुद्वारे में संतों का भंडारा हुआ। मीडिया प्रभारी भाई बसंत गांधी ने बताया कि सुबह मनुमार्ग स्थित गुरुद्वारे में चल रही 25 अखंड पाठों की लड़ी का समापन हुआ। इसके बाद कीर्तन दरबार सजा, जिसमें भाई सुरत सिंह व बच्चों ने गुरबाणी का कीर्तन किया। कीर्तन समाप्ति के बाद संतों का भंडारा हुआ। जिसमें राजस्थान, दिल्ली व हरियाणा के करीब 1700 संतों ने प्रसादी पाई। साधु संतों को उपहार में दक्षिणा, फल, और वस्त्र दिए गए। भंडारे में संत रेन डॉ. हरभजन शाह सिंह महाराज ने भी सेवा की। संतों के भंडारे के बाद संगत के लिए भंडारा प्रारंभ हुआ। मनुमार्ग स्थित गुरुद्वारे में बुधवार से तीन दिवसीय 99वां गुरुमुख सम्मेलन प्रारंभ होगा। इस दौरान गुरबाणी का कीर्तन, कथा वाचन, प्रवचन, आनंद कारज (सामूहिक विवाह समारोह) और लंगर का आयोजन होगा महिला संगत के अलावा हजूरी रागी जत्थे कीर्तन कर संगत को निहाल करेंगे।बुधवार को मनुमार्ग स्थित गुरुद्वारे में नितनेम पाठ, सुखमनी पाठ व निशान पूजा होगी। सुबह 5 बजे खंडेलवाल स्कूल के पास स्थित गुरुद्वारा सुखधाम में आसा दी वार का कीर्तन, 8 बजे आरती, 8 बजे 48 घंटे का अखंड पाठ प्रारंभ होगा। सुबह 9 बजे नगर कीर्तन प्रारंभ होगा जो मुख्य मार्गों से होता हुआ मनुमार्ग स्थित गुरुद्वारा पहुंचेगा। सुबह 10 बजे मनुमार्ग स्थित गुरुद्वारे में अखंड शबद कीर्तन के साथ गुरुमुख सम्मेलन प्रारभ होगा। कार्यक्रम स्थल पर विशाल पांडाल बनाया गया है। जिसमें एक साथ 2 हजार संगत बैठ सकेंगी। कार्यक्रम के सीधा प्रसारण के लिए पांडाल, लंगर बनाने वाली जगह सहित अन्य जगह एलईडी लगाई गई हैं। सूचना प्रसारित करने के लिए कार्यक्रम स्थल व आसपास स्पीकर लगाए गए हैं। सम्मेलन में भाग लेने के लिए राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब सहित अन्य प्रांतों से संगतों का आना शुरू हो गया है कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर पूछताछ कक्ष बनाया गया है। इस कक्ष से 15 से 17 फरवरी तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों, रेल रिजर्वेशन, रेल व बसों का टाइम टेबल, संगतों के रुकने सहित अन्य जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed