October 21, 2024

आवेदक ऑनलाइन विकल्प सात दिवस में संपादित करे

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/धर्मेंद्र अदलखा


अलवर, 14 फरवरी:- युवा संबल योजना 2019 में ऐसे आवेदक जिन्होंने आरएसएलडीसी प्रशिक्षण का ऑनलाइन विकल्प दिया है उनको सात दिवस में कार्यवाही पूर्ण कर संपादित करे।जिला रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक श्याम लाल साटोलिया ने बताया कि ऐसे आवेदक जिनका आवेदन जयपुर से अप्रूव है वे आरएसएलडीसी के जिले में आवंटित या संचालित 5 कौशल विकास केंद्र बानसूर, कोठी नारायणपुर, राजगढ, श्यामगंगा व औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलवर में पंजीकरण एवं मासिक उपस्थिति का विवरण एसएसओ आईडी पर ऑनलाइन अपलोड करे अथवा आरएससीआईटी/बीएड/बीएसटीसी/डिप्लोमा/बी फार्मा/नर्सिंग आदि अपलोड कर तुरन्त प्रशिक्षुता आवंटन एवं ज्वाइन करें। कौशल विकास केंद्र केवल अपू्रव्ड आवेदकों के प्रशिक्षण हेतु अधिकृत है। उन्होंने बताया कि जिन आशार्थियों ने नया आवेदन अप्लाई किया है वे आरएसएलडीसी के एसडीसी पर पंजीकरण करा कर स्लीप ऑनलाइन अपलोड करे।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed