जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक हुई

आर पी डब्लू न्यूज/धर्मेंद्र अदलखा
अलवर, 27 फरवरी:- अतिरिक्त जिला कलकटर द्वितीय इन्द्रजीत सिंह की अध्यक्षता में सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित हुई। अतिरिक्त जिला कलकटर द्वितीय ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्य की प्रगति रिपोर्ट पर विस्तृत चर्चा की जिस पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीसी मिड्ढा की ओर से खंड एवं उपखंडवार जल जीवन मिशन की प्रगति से अवगत कराया गया। जिले में शेष जल योजना स्वीकृति एवं निविदा संबंधी कार्यों में भूजल स्तर की लंबे समय तक स्थायित्व नहए होने कारण योजनाओं की स्वीकृतियां नहए मिल पा रही है एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय ने बिजली विभाग एवं जलदाय विभाग को प्रगतिशील जल योजना पर बकाया विद्युत कनेक्शन समन्वय स्थापित कर जल्द पूरा करने के निर्देश दिये। इस पर विद्युत विभाग अधिशासी अभियंता ने बताया कि कुछ जगह पर फसल का कार्य पूरा हो जाने के बाद ही लाइन डालने का कार्य कर दिया जावेगा एवं कनेक्शन उपलबध करवा दिए जाएंगे। बैठक में सदस्य सचिव एवं अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार कछवाहा, अधिशासी अभियंता/तकनीकी सहायक वृत पी. एस. चौधरी, अधिशासी अभियंता बहरोड माया लाल सैनी, अधिशासी अभियंता राजगढ़ रामजीत मीणा, अधिशासी अभियंता एनसीआर प्रथम दिव्यांग त्यागी, अधिशासी अभियंता एनसीआर द्वितीय राजेश कुमार मीणा, अभियंता कठूमर श्री घनश्याम दास गुप्ता एवं डीपीएमयू से प्रोजेकट मैनेजर टेकिनकल अखिल लखेरा, श्री विजय कुमार पटेल प्रोजेकट मैनेजर मॉनिटरिंग, मानव संसाधन विकास कंसलटऌट नटवर सेन, कैलाश चंद शर्मा डीपीएम टीम सहित एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्यग आदि उपस्थित रहे।