सेना भर्ती प्रक्रिया में बदलाव, पहले ऑनलाइन परीक्षा होगी आयोजित

आर पी डब्लू न्यूज/धर्मेंद्र अदलखा
अलवर, 27 फरवरी:- सेना के भर्ती अधिकारी कर्नल पी.एन सिंह ने बताया कि भारतीय सेना ने भर्ती प्रक्रिया में बदलाव की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि सभी उम्मीदवारों को सर्वप्रथम सामान्य प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा। दूसरे चरण में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को संबंधित एआरओ द्वारा तय स्थानों पर भर्ती रैली के लिए बुलाया जाएगा जहां उनकी शारीरिक व मानसिक दक्षता की जांच की जाएगी तथा अंतिम चरण में चयनित उममीदवारों का मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 15 मार्च 2023 तक किया जा सकता है। उममीदवार पंजीकरण के लिए आधार कार्ड या दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र का उपयोग कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। ऑनलाइन होने वाली सामान्य प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट तथा यूट्यूब पर उपलबध है।