लॉडर्स में तेजस प्रोजेक्ट पर काफ्रेंस

आर पी डब्लू न्यूज/धर्मेंद्र अदलखा
अलवर,28 फरवरी :- आज एक प्रेस काफ्रेंस का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य तेजस प्रोजेक्ट को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में चेयरमैन लॉडर्स ग्रुप श्री मनोज कुमार चाचान, सीएफओ श्री अटल चाचान, प्रोचेयरपर्सन डा. बीएस शर्मा, प्रेसीडेंट डा. सुरेशचंद्र जोशी, प्रिंसीपल श्रीमती वर्षा गौड आदि मंचासीन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मनोज कुमार चाचान ने की। काफ्रेंस में लगभग 30-35 पत्रकारों ने भाग लिया जो विभिन्न समाचार पत्रो, आकाशवाणी तथा टी वी चैनलों की ओर से आए थे। सर्वप्रथम स्कूल शिक्षिका धीरजा अरोड़ा द्वारा सभी का स्वागत किया गया तथा तेजस प्रोजेक्ट का परिचय दिया गया। तेजस प्रोजेक्ट वास्तव में गरीब, असहाय, जरूरतमंद एवं शहीदों के बच्चें तथा कोविड़ में जिन बच्चों ने अपने माता पिता को खोया उनकों शिक्षा तथा मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने की एक पहल है। स्कूल प्राचार्या श्रीमती वर्षा गौड़ ने प्रेस को बताया कि इस प्रोजेक्ट की योजना तो सन 2018 में ही तैयार हो गई थी किंतु कोविड़ के कारण लागू करने में विलंब हो गया परंतु अब पिछले दो वर्षों से यहां पर सौ से भी ज्यादा बच्चे शिक्षा के साथ अन्य सभी सुविधाओं का लाभ उठा रहे हैं। इन्हें अन्य सभी विद्यार्थियों के साथ-साथ ना केवल शिक्षा अपितु समग्र गतिविधियां करवाई जाती हैं। ये बच्चें निशुल्क शिक्षा प्राप्त करते हैं। छात्रावास की संपूर्ण सुविधाओं (भोजन, रहना, पुस्तकें, ड्रेस) निशुल्क प्राप्त कर रहे हैं। प्रिंसीपल ने कहा कि हमें गर्व है कि आज ये बच्चे अंग्रेजी बोलने के साथ नैतिक शिक्षा भी प्राप्त कर रहे हैं। हम इनका सर्वांगीण विकास करने के लिए कटिबद्ध हैं। तेजस के विद्यार्थियों के द्वारा एक इंग्लिश सॉंग प्रस्तुत किया गया जिसमें एलकेजी से आठवीं तक के विद्यार्थी शामिल थे। तत्पश्चात लक्ष्मीश्री द्वारा कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती कविता प्रस्तुत की गई तो वहीं अंजली ने डॉन्ट यू क्वीट अंग्रेजी कविता प्रस्तुत कर सभी से प्रशंसा प्राप्त की। फिर बच्चों द्वारा सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव थीम पर आधारित एक खूबसूरत संदेशप्रद नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसमें दिखाया गया कि बच्चों को अभिभावकगण का साथ मिले तो हर मुश्किल आसान हो सकती है। विभिन्न गणमान्य प्रेस रिपोर्ट्स ने विद्यार्थियों से बातचीत की तथा बच्चों ने भी आत्मविश्वास के साथ सभी प्रश्नों के उत्तर दिए तथा बताया कि पारिवारिक परिस्थतियां अच्छी नहीं है परंतु यहां हम एक परिवार की तरह रहते हैं तथा हमें किसी भी बात की कोई कमी या परेशानी नहीं महसूस होती है। बच्चे बड़ा आदमी बनने के सपने को पूरा करें यही सभी का प्रयास है। काफ्रेंस में श्री मनोज चाचान ने बताया कि वे छात्रावास में रहने वाले इन बच्चाें से मिलते है तो इनको खुश देखकर बहुत अच्छा लगता है। उन्होंने बताया कि मेरा उद्देश्य इस प्रोजेक्ट को निरंतर आगे बढ़ाने का है, इससे समाज में उपेक्षित बच्चों को सम्मानजनक जीना सीखना तथा एक सभ्य नागरिक बनाना है। उन्होंने बताया कि आगामी सत्र में 200 नए विद्यार्थियों का प्रवेश करने का हमारा टारगेट है तथा 10 मार्च को तेजस प्रोजेक्ट के अंतर्गत नए एडमिशन की प्रवेश तिथि निर्धारित की गई है। कार्यक्रम के अंत में मार्केटिंग हैड श्री घनश्याम सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा उपहार एवं स्मृति चिह्न भेंट किए।