March 16, 2025

बरसात, ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त फसल प्रभावित क्षेत्रों का एसडीएम ने मौका मुआयना कर लिया जायजा

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट


रेवाड़ी, 22 मार्च:-डीसी अशोक कमार गर्ग के निर्देश पर बुधवार को एसडीएम बावल संजीव कुमार ने 19 व 20 मार्च को हुई बरसात, ओलावृष्टिï व जलभराव आदि से क्षतिग्रस्त प्रभावित फसलों का मौका मुआयना कर जायजा किया। एसडीएम बावल संजीव कुमार ने स्वयं खेतों में सरसों व गेहूं की फसल का निरीक्षण किया। फसलों के नुकसान का जायजा लेने के लिए एसडीएम संजीव कुमार ने आज तहसील बावल के अंतर्गत कुंडली, कमालपुर, नैचाना, रूध, साबन, चांदूवास, मोहनपुर, आनंदपुर, केशोपुर, खेड़ी डालू ङ्क्षसह आदि गांवों का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर ही कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे फसल के नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें। एसडीएम संजीव कुमार ने इस अवसर पर उपस्थित किसानों से भी फसलों के नुकसान बारे बातचीत की। उन्होंने बताया कि बरसात व ओलावृष्टि से प्रभावित क्षतिग्रस्त फसलों की क्षति का आंकलन अनुसार सहायता शीघ्र ही प्रदान की जायेगी। इस मौके पर कानूनगो रविन्द्र, विजय कुमार, पटवारी रणधीर सिंह, अशोक, राहुल, अमरचंद भी मौजूद रहे।

Sponsored

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *