March 15, 2025

नागपुर के मुख्य जलघर में संवर्धन एवं रिपेयर के लिए खर्च होंगे 368.64 लाख रुपये

0
Sponsored

आर पी डब्लू न्यूज़/ब्यूरो रिपोर्ट


विधायक लक्ष्मण नापा ने जलघर के नवनिर्मित विकास कार्यों के लिए रखी नींव

नागपुर, 27 मार्च:- विधायक लक्ष्मण नापा ने सोमवार को नागपुर में मुख्य जलघर में भंडारण क्षमता वृद्धि तथा जलघर के नवनिर्मित कार्यों के लिए नारियल फोडक़र नींव रखी। विधायक ने बताया कि नागपुर में 368.64 लाख रुपये की लागत से मुख्य जलघर में विभिन्न कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण के दौरान प्रयुक्त होने वाली निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए और निर्धारित समयावधि में विकास कार्यों को पूरा करे।उन्होंने कहा कि हलके में शुद्ध व स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की कमी नहीं आनी चाहिए। नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। इसी उद्देश्य के तहत क्षेत्र में लोगों की मांग के अनुरूप नहरी आधारित स्वतंत्र जलघर बनाएं जा रहे हैं। स्वच्छ पेयजल सप्लाई आपूर्ति के लिए पाइपलाइन आदि का कार्य भी किया जा रहा है। नागपुर के मुख्य जलघर के संवर्धन एवं रिपेयर के लिए 368.64 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी।

Sponsored

मुख्य जलघर में एक-एक जल भंडारण टैंक, हाई लेवल टैंक, फिल्टर बैड, 4 पंपिंग मशीनरी, बुस्टिंग स्टेशन में एक साफ पानी का टैंक, दो पंपिंग मशीनरी, 12632 मीटर जल वितरण पाइप लाइन का कार्य किया जाएगा।इस मौके पर जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ अंचल जैन, जेई अमनदीप, छोटू राम, सोमनाथ, सरपंच अनीता कंबोज, प्रतिनिधि संजीव कंबोज, गुरतेज सिंह, मंडल अध्यक्ष निर्मल सिंह, कुलवंत सिंह, सुनीत तनेजा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनीत मेहता, जिला परिषद सदस्य प्रवीन कुमार, पंचायत समिति मेंबर रमेश कुमार, डॉ. पूर्ण, बलदेव नंबरदार सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *